आ रही है ये दमदार कार मार्केट में जो देगी इन खतरनाक कारों को भी टक्कर

देश में तेजी से SUV की सेल बढ़ती जा रही है। लोग इस सेगमेंट को फैमिली कार के तौर पर देखने लगे। इसी के चलते कंपनियां अब एसयूवी के नए मॉडल और पहले से मौजूद अपनी गाड़ियों के फेसलिफ्ट मॉडल लांच कर रही है। फिलहाल बाजार में कॉम्पेक्ट suv का नाम लिया जाए तो नेक्सॉन और क्रेटा जैसी गाड़ियों ने धूम मचा रखी है। वही फुल साइज suv में सफारी और स्कॉर्पियो अपनी पैठ जमाये बैठी है। लेकिन अब इन चार गाड़ियों समेत बाकी कारों का बाजार खराब करने के लिए एक ऐसी SUV बाजार में दस्तक देने जा रही है जो अपनी दूसरी पारी के लिए इंडिया में आएगी।
पहले एक 5 सीटर एसयूवी के तौर पर बाजार में मौजूद और इसकी जबरदस्त डिमांड भी थी।अपने लुक्स और परफॉर्मेंस के दम पर यह कार लोगों की पसंद बनी हुई थी। लेकिन फिर कंपनी ने इसकी नई जनरेशन को इंडिया में लॉन्च नहीं किया और यह प्रोडक्शन यहां पर बंद कर दिया गया। लेकिन एक बार फिर इसका नया मॉडल इसी महीने में लॉन्च होगा। यहां पर हम बात कर रहे हैं रेनो डस्टर की। रेनो एक बार फिर नई डस्टर की नई जनरेशन को बाजार में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है और माना जा रहा है कि इस महीने की आखिर तक डस्टर को लांच कर दिया जाएगा। इसी के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी और नए साल की शुरुआत में इसकी डिलीवरी भी कंपनी करने लगेगी।
तीन इंजन ऑप्शन
नई डस्टर में पेट्रोल इंजन दिया जाएगा और इसके दो ऑप्शन कंपनी ऑफर करेगी । डस्टर में पहला इंजन 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल का होगा। यह इंजन 140 bhp की पावर जेनरेट करेगा। वही एक हाइब्रिड इंजन भी कंपनी इसमें दे सकती है। यह इंजन 1 पॉइंट 2 लीटर का होगा जो 170 bhp की पावर जेनरेट करेगा। इस इंजन से कार का माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा आने की उम्मीद है । तीसरे इंजन के तौर पर आपको 1 पॉइंट 3 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन भी एक 70 bhp की पावर जेनरेट करेगा ।
नया डिजाइन
डस्टर के डिजाइन को कंपनी ने पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। अब इसका डिजाइन बिगस्टर कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगा।कार को काफी बोर्ड डिजाइन दिया गया है और अब यह बोक्सी डिजाइन में दिखेगी। कार में एक स्लीक ग्रिल क्षेत्र दिया गया। फ्रंट में वाइब्रेशन में एलईडी हैंड लैंप दिए गए हैं। फ्रंट बंपर के दोनों ओर एयर इंटेक देखने को मिल रहा है। कीमत की बात करे तो बाजार में बढ़ते कंपटीशन और पहले से मौजूद गाड़ियों को देखते हुए रेनो काफी कॉम्पिटेटिव कीमत पर इसको लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि नई डस्टर की कीमत लाख रुपए से लेकर 14 पॉइंट 25 लाख रुपए के बीच हो सकती है। हालाँकि की अभी तक कंपनी ने कार की कीमतों को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है और ना ही इसकी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी है।