सर्दियों में गाड़ी के साथ की गयी आपकी ये गलती करवा देगी आपको बहुत बड़ा नुकशान ,यहां जाने कैसे सुधारे इस गलती को

सर्दियों ने दस्तक दे दी और कुछ दिनों में यह पुरे फेज पर होगी। ऐसे में कॉलेज जाना हो या फिर ऑफिस। नींद की 5 मिनट सभी को चाहिए होते हैं। उसी के चक्कर में समय कम पड़ जाता है ऐसे में जब आप लेट हो रहे हो और आपकी कार र अचानक से धोखा दे दे यानी स्टार्टिंग ना हो तो आप क्या करेंगे। ऐसे में हर कोई मेकेनिक बुलाएगा और कार को चेक करवाएगा। इसमें आपका हजारो रुपए का नुकसान होगा साथ ही जो समय खर्च होगा वह अलग। लेकिन इस तरह की खराबी ज्यादातर हमारी अनदेखी के चलते आती है।
सर्दियों के मौसम में यदि कुछ बातों का ख्याल नहीं रखा जाए तो कार में बड़ी खराबी आ सकती है। इसके लिए जरूरी है कि हम अपनी कार की सही तरीके से साज संभाल कर रखें। यहां हम आपको बताते हैं आपकी कार कैसे खराब हो सकती है इसको सही रखने के लिए क्या किया जाए।
दिन में दो से तीन बार कार स्टार्ट करे
सर्दियों में कार को लंबे समय तक खड़े रखने में से इसकी बैटरी डाउन हो सकती है। इसके लिए जरूरी है कि आप कार को दो से तीन बार स्टार्ट करें और इसको कुछ देर के लिए स्टार्ट रहने दे। ये उन लोगों के लिए करना जरूरी है जो कार को कम ड्राइव करते हैं ऐसा करने से कर की बैटरी चार्ज रहेगी और आपको स्टार्टिंग प्रॉब्लम से जूझना नहीं पड़ेगा।
समय पर करवाए सर्विस
सर्दियां शुरू होने से पहले ही कार की सर्विस करवा लेनी चाहिए क्योंकि सर्विस के दौरान हर छोटी मोटी खराबी का पता चल जाता है और उसके बड़ा होने से पहले ही ठीक किया जा सकता है। ठंड के दौरान इंजन को गर्म होने में समय लगता है। इस कार को फर्स्ट स्टार्ट होने पर इंजन पर लोड बढ़ता है। यदि कार की सर्विस समय पर होगी तो तेल नया होगा जिससे इंजन पर लोड कम पड़ेगा।
एयर प्रेशर रखे सही
कार में गर्मियों के मौसम में जैसे हवा का प्रेशर बढ़ जाता है वैसे ही सर्दियों में ठंड के चलते हवा का दबाव कम हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि टायरों में समय-समय पर एयर प्रेशर को चेक करवा सिर्फ आपकी कार पंचर नहीं होगी और आप कहीं पर रुकेंगे नहीं ।
रबर पार्ट्स को चेक करें
सर्दियों में रबर पार्ट्स जैसे डोर बिल्डिंग वाइपर ब्लैड्स और टायर सख्त हो जाता है। यदि आप लंबे समय तक कार को खड़ा रखते हैं तो इनमें खराबी आने लगती है। इन्हे समय-समय पर चेक करें और खराब हो चुके पार्ट्स को बदलवाए। ऐसा करने से आपकी कार स्मूथ चलेगी और खराबी आने की गणेश करेगी।