Movie prime

गाड़ी में साबुन का ये हैक है बड़ा काम का ,बचेंगे हजारो रूपये

 

कार  रखना बहुत महंगा पड़  जाता है। यदि इसमें  होने वाली प्रॉब्लम को ठीक करने का सस्ता जुगाड़ ना पता हो। ज्यादातर लोग साल भर में कई हजार रुपए गाड़ी ऐसी खराबी को सुधारने में खर्च कर देते हैं। जो चाहे तो वह खुद ही ठीक कर ले। साथ ही अपने ड्राइविंग एक्सपीरियंस को भी बेहतर बना सकते हैं। आपको यकीन नहीं होगा यह भी है सिर्फ साबुन की टिकिया की मदद से ठीक किया जा सकता है। हम बताते हैं कैसे। 

कार  से बदबू को दूर रखने के लिए 

कार को अच्छी तरह से साफ ना रखा जाए तो इससे अजीब से बदबू आने लगती है। ऐसे में परेशानी की बचने के लिए आमतौर पर लोग फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जिन्हें फ्रेंगनेंस समस्या एलर्जी होती है। उनकी बड़ी समस्या हो जाती है।  ऐसे में सेन्टेंड साबुन बहुत मददगार साबित होते हैं इसके अरोमाथेरेपी से कार  से बदबू की समस्या खत्म हो जाती है। 

कार  के दरवाजे से आने वाली आवाज के लिए

यदि आपके कार  के दरवाजों को खोलने और बंद करते समय आवाज आ रही है तो इसे रिपेयर करने तक साबुन की मदद से बंद कर सकते हैं। इसके लिए दरवाजे बोल्ट्स  यानी जहां से खुलता  है वहां साबुन को घिस  दे। 

विंडशील्ड को साफ करने के लिए 

कार  ड्राइव करते समय आगे का रास्ता साफ नजर ए इसके लिए जरूरी है कि विंडशील्ड अच्छी तरह से साफ हो जाए। लेकिन कई बार इतना गंदा होता है की वाइपर से भी साफ नहीं होता और एक्सपर्ट्स की मदद लेनी पड़ती। लेकिन यदि आप पैसा बचाना चाहते हैं तो साबुन की टिकिया को विंडशील्ड पर घिसकर न्यूजपेपर से क्लीन कर सकते हैं।  जरूरत के अनुसार पानी भी यूज करें।  बस ध्यान रखें की साबुन  हल्के हाथो से घिसे वरना विंडशील्ड पर स्क्रेच आ सकता है।