Movie prime

फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिए तैयार हो रही है फोर्ड की ये गाड़ी ,यहां जाने इसके तगड़े फीचर्स के बारे

 

भारतीय सड़कों का राजा कहे जाने वाले फॉर्च्यूनर को अगर कुछ  टक्कर  देता है तो वह सिर्फ FORD ENDEAVOUR  था। हालांकि भारतीय मार्केट  फोर्ड कंपनी जा चुकी है लेकिन इस एसयूवी का क्रेज  भी कम नहीं हुआ है।  कुछ रिपोर्ट की मानें तो जल्दी ही भारत में इसकी वापसी हो सकती है। वहीं कंपनी ने भारत में आने से पहले कई देशों में FORD ENDEAVOUR के नए वर्जन 'फोर्ड एवरेस्ट 'को लॉन्च किया है। लेकिन लोग इसे सभी को इस के नाम से कम और ENDEAVOUR  के नाम से ज्यादा जानते हैं।  इस आज हम आपको बताते हैं इस गाड़ी की कुछ खास बातें इसके भारत में लौटते फॉर्चूनर समेत कई ऐसी बीच का मार्केट फीका पड़ सकता  है। 

फोर्ड कंपनी की इस नई एसयूवी फोर्ड एवरेस्ट में आपको 'फोर्ड पास कनेक्ट फीचर्स ' मिलेंगे जो आपके फोन से कनेक्ट होकर गाड़ी के बारे में सब कुछ बतलाता है। जैसे कुछ खास फीचर और पावर स्टेरिंग ,पावर विंडो ,एंटी लॉक ब्रेकिंग ,एयर कंडीशनर ,पैसेंजर एंड ड्राइवर एयर बैग ,फोगलाइट एलॉय व्हील जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं।

 फोर्ड एवरेस्ट का माइलेज 

कंपनी फोर्ड एवरेस्ट में 80 लीटर की फ्यूल टैंक देती है जिसे एक बार फुल करने पर 1040 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। कंपनी के दावे की मानें तो यह एसयूवी  12 पॉइंट 4 से 13 पॉइंट 9 केपीएल की माइलेज देने में सक्षम है। 

फोर्ड एवरेस्ट का इंजन सेवन सीटर एसी में केवल आपको एक डीजल इंजन देखने को मिलता है एक्शन 1996 सीसी की ये एसयूवी  3500 RPM पर  16 पॉइंट 7 पॉइंट 62 बीएचपी का पावर  2000 -2500 आरपीएम पर 167 पॉइंट 62 बीएचपी का माइलेज देने में श्श्म है 

 यह एसयूवी  आपको तीन वर्जन स्पोर्ट , टाइटेनियम और प्लेटिनम ऑप्शन के साथ मौजूद है। हर एक वर्जन का अलग-अलग प्राइस रेंज भी है। इसकी शुरुआती रोड ऑन रोड कीमत ₹5000000 है जबकि टॉप मॉडल की कीमत ₹6500000 बताई जा रही है।