KIA Sonet का ये एडिशन हुआ इंडिया में लॉन्च ,यहां जाने इसकी कीमत से लेकर इसके फीचर्स के बारे में

Kia कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में किया सोनेट Aurochs एडिशन को अनाउंस किया है और यह KIA कंपनी की Sonet HTX वेरिएंट पर बेस्ड होगा औरयह बेस्ड एडिशन 2 पॉवर ट्रेन एडिशन में ऑफर किया जायेगा। Aurochs स्पेशल एडिशन जिसकी कीमत 11.८ से शुरू होती है इसे Carwale.Com वेबसाइट ने एक्सक्लूसिव रिपोर्ट किया है।
KIA Sonet Aurochs Edition Features
Kia कंपनी की तरफ से स्पेशल एडिशन में चार कलर ऑप्शन ऑफर किए जाएंगे और आपको इस गाड़ी में 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील मिलेंगे। एलईडी हैंड लैंप मिलेगी और एलइडी टेल लाइट्स भी मिलेगी और इसी गाड़ी इंटीरियर में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ वाला फीचर भी मिलेगा और फ्लैट बॉटम स्टेरिंग व्हील भी मिलेगा।
Price Detail All Variants
इस गाड़ी के इस स्पेशल एडिशन के 1.0 पेट्रोल iMT की कीमत 11.85 लाख से शुरू होती है, वहीं 1.0 पेट्रोल DCT वेरिएंट की कीमत 12.39 लाख से शुरू होती है और 1.5 डीजल iMT की कीमत 12.65 लाख से शुरू होती है और 1.5 डीजल AT की कीमत 13.45 लाख से शुरू होती है।