गर्मियों में टायर को पंचर होने बचाने के लिए ये टिप्स आएंगे बड़े काम

गर्मियों का मौसम आ गया लगातार बढ़ते तापमान के कारण कार के टायर्स पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए आपको अपनी कार को उसके टायर्स की देखभाल का ध्यान से करनी चाहिए। गर्मी में टायर्स की देखभाल करने के लिए कुछ आसान टिप्स है। इन टिप्स को पालन करके आप टायर्स की उम्र बढ़ा सकते हैं साथ ही इन्हे पंचर होने से भी बचा सकते हैं।
मेंटेन करें सही टायर प्रेशर
गर्मियों में सुरक्षित रहने के लिए कार के टायर का सही प्रेशर रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है। बढ़ा हुआ टायर प्रेशर बहुत खतरनाक हो सकता है। इसलिए आपको याद रखना चाहिए कि अपनी कार के टायर को सही प्रेशर पर रखे और गर्मियों में टायर के प्रेशर में एक दो पॉइंट कम होना उत्तम होता है। इसके अलावा गर्मियों में टायर से नाइट्रोजन भी भरा जा सकता है जो टायरों को ठंडा रखते हैं। याद रखे की गर्म मौसम में टायर ज्यादा प्रेशर होने से टायर फटने का खतरा बना रहता है।
समय-समय पर टायर्स को बदलें
यदि अपनी कार के टायरों की उम्र को सामान्य से अधिक करना चाहते हैं तो उन्हें समय-समय पर उन्हें रोटेट करते रहें। गाड़ियों के टायर एक ही साइज के होते हैं और 5000 6000 किलोमीटर पर आप टायरों को पिछले हिस्से से अगले हिस्से में लगा सकते हैं जिससे भी लंबे समय तक चलते रहेंगे। असल में कार के अगले टाइगर पिछले हिस्से के मुकाबले ज्यादा भार होता है। दोनों अगले टायरों को पिछले हिस्से में लगाने से कार के चारों टायर बराबर रूप से घिसते हैं इससे उनकी उम्र बढ़ जाती है।
सही तरीके से करें ड्राइविंग
टायर की उम्र बढ़ाने के लिए आपको सही ड्राइव करने का तरीका करने का उपयोगहर मौसम में करना जरूरी है। कई बार हम अनजाने में कार को हार्स ड्राइव करते हैं जिससे टायर जल्दी घसीटे है इसके अलावा ब्रेक भी अधिक इस्तेमाल करने से टायर पर ज्यादा दबाव पड़ता है। गर्मियों में रबड़ जल्दी घिसता है जो कि टायर की उम्र कम बढ़ाता है इसलिए आपको अपनी कार को सहजता से और धीरे से ड्राइव करना चाहिए जिससे टायर लंबे समय तक चलती रहे।