Movie prime

मॉडर्न कारों में मिलने वाले ये सेंसर बनाते है गाड़ियों को सुरक्षित ,यहां जाने कैसे करता मदद

 

कार कंपनी की ओर से लगातार कारों को ज्यादातर आरामदेह बनाने के साथ ही सुरक्षित बनाने के उपाय किए जा रहे हैं।  आज हम आपको बता दें कि मॉडर्न कारों में किस तरह के सेंसर दिए जाते हैं जिनसे कारों में सफर करना पहले से ज्यादा सुरक्षित होता जा रहा है। 

सीट बेल्ट सेंसर

 मॉडर्न कारों में सीट बेल्ट सेंसर दिए जाते हैं। आमतौर पर ड्राइवर और को ड्राइवर की सीट के लिए होते हैं।  लेकिन सुरक्षा को देखते हुए सरकार की ओर से उन्हें रियर सीट पर बैठने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य कर दिया है। 

 जीपीएस सेंसर 

कई कारों में जीपीएस सेंसर को भी ऑफर किया जाता है।  इस सेंसर के जरिए कार की लोकेशन की जानकारी मिल सकती है साथ ही इसका उपयोग कार चलाते समय नेवीगेशन ट्रैफिक की जानकारी के साथ ही आसपास की सुविधाओं की जानकारी के लिए भी किया जाता है। 

 पार्किंग सेंसर

 कार में पार्किंग सेंसर भी सुरक्षित रहने में मदद करता है। कार को रिवर्स करते समय या पार्क करते समय यह अपना काम करते हैं । इनके जरिए पार्क  करते समय आसपास और अन्य कार या  कोई ऐसी वस्तु जिसे कार को नुकसान हो सकता है। उसकी जानकारी ड्राइवर को दे देते हैं। आमतौर पर किसी भी दूसरी चीज के पास आते यह बीप  करने लगता है। 

रडार सेंसर 

कई कारों के टॉप वैरियंट में सेफ्टी के लिए रडार सेंसर दिए जाते हैं। इससे कार में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम सेफ्टी फीचर्स की मदद मिलती है। 

टीपीएमएस
टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिए कार के टायर में हवा का प्रैशर जानने में मदद मिलती है। कार के टायर में एक खास सेंसर का उपयोग किया जाता है, जिससे ड्राइवर को कार चलाते समय भी सभी पहियों में हवा की जानकारी मिल जाती है। अगर हवा कम हो तो भी यह जानकारी देता है और अगर हवा सामान्य से ज्यादा हो तो भी इससे ड्राइवर को जानकारी मिल जाती है।