इन सेडान कारो ने मचा दी थी पिछले महीने मार्केट में धूम ,यहां जाने टॉप 10 की लिस्ट

लगातार बढ़ रही है SUV कारों की लोकप्रियता के बीच सेडान भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पिछले महीने मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर सेडान मारुति सुजुकी डिजायर ने बिक्री की लिस्ट में सबसे पहला स्थान हासिल किया है। आज हम आपको बताते हैं कि 2023 की टॉप गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
मारुति सुजुकी डिजायर नम्बर 1
डिजायर ने सेडान 1 बिक्री चार्ट की शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा है। क्योंकि पिछले साल के समान अवधि के दौरान 11868 यूनिट के मुकाबले इसकी 13293 यूनिट बेचीं गई जो की 12% की पॉजिटिव मात्रा में वृद्धि के साथ थी। हुंडई ओरा पिछले महीने कूल 4892 यूनिट के साथ दूसरे स्थान पर रही। हुंडई और आने पिछले वर्ष के सामान की अवधि की तुलना में 4378 यूनिट की तुलना में साल दर साल साल बिक्री में 12% की वृद्धि दर्ज की।
होंडा अमेज और हुंडई वरना का अच्छा प्रदर्शन
होंडा अमेज 4% की मात्रा वृद्धि के साथ अगस्त 2022 में 3418 यूनिट की तुलना में कुल 3564 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रही। वहीं टाटा टिगोर 3486 यूनिट के मुकाबले 2947 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर रही। इससे सालाना आधार पर वॉल्यूम में 15 फीसदी की गिरावट आई है। नई पीढ़ी की हुंडई वरना 2576 यूनिट के घरेलू बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर रही जबकि 12 महीने पहले इसी अवधि के दौरान 1734 यूनिट की बिक्री 49 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ हुई थी। यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइड सेडान थी और लॉन्च के बाद से इसे काफी पसंद किया जा रहा है ।
VW Virtus से लेकर Toyota Camry की हुई इतनी सेल
लिस्ट के दूसरे भाग में VW Virtus की 2140 मिनट की घरेलू बिक्री के साथ छठे स्थान पर है। पिछले वर्ष की किसी अवधि की तुलना 873 यूनिट की बिक्री में सालाना आधार पर 145% की वृद्धि दर्ज की गई। स्कोडा स्लाविया अगस्त 2022 में 1941 यूनिट की तुलना में कुल 1657 यूनिट के सातवे स्थान पर थी। इसमें सालाना आधार पर 57% की गिरावट आई है। मारुति सुजुकी सियाज कूल 849 यूनिट की नोवे स्थान पर रही। वही टोयोटा कैमरी हाइब्रिड भी अगस्त 2023 में 181 यूनिट बिक्री के साथ टॉप टेन की लिस्ट में शामिल हो गई।