Movie prime

हाइवे पर ड्राइविंग में की गयी ये गलतियां ले सकती है आपकी जान

 

हाईवे पर ड्राइविंग के दौरान हम ट्रैफिक की टेंशन से तो दूर रहते हैं लेकिन स्पीड और ओवरटेक समेत कुछ गलतियां भी कर जाते हैं। हाईवे पर ड्राइविंग के समय यह गलतियां आपके साथ दूसरों के लिए भी जानलेवा हो सकती है।  यहां हम आपको कुछ ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका हाईवे पर ड्राइविंग के दौरान जरूर ध्यान रखना चाहिए। 

 स्पीड 

ओवर स्पीड में हमेशा रिस्क रहता है हाईवे पर एंट्री करने के दौरान इसका विशेष ध्यान रखें। जब  शहर के बाद हाईवे पर एंट्री करें तो गाड़ी की स्पीड अचानक ना बढ़ाएं। आपका शरीर अचानक  स्पीड के साथ एडजस्ट करने की हालत में नहीं होता जिससे हादसे की आशंका बढ़ जाती है। 

मोड पर ना करें ओवरटेक 

मोड पर ओवरटेक करने से बचे कोशिश करें की  जब मोड खत्म हो जाए तभी ओवरटेक करें। मोड पर ओवरटेक करने के दौरान आप  आप ओवरस्टीयर भी कर सकते हैं,  जिससे कार का कंट्रोल आपके हाथों से छूट सकता है और दुर्घटना हो सकती है। 

 ​नाइट ड्राइविंग में लो बीम

 रात में हाई बीम पर गाड़ी चलाएंगे तो सामने वाले को आप की दूरी का अंदाजा लगाने में मुश्किल हो सकती है। अगर डिवाइडर नहीं है तो संभव है कि सामने वाला आपकी और अपनी कार के बीच की दूरी का गलत अंदाजा लगा ले जिससे दोनों दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। 

 थर्ड राइट लाइन पर ना करें स्लो ड्राइविंग 

 हाइवे पर ओवरटेक करने के लिए थर्ड राइट लेन सुनिश्चित की गई है, जिसका आमतौर पर लोग पालन नहीं करते। ज्यादातर लोग थर्ड राइट लेन में स्लो गाड़ी चलाते हैं, जो नियम के खिलाफ तो है ही, साथ ही ऐसा करना खुद को और दूसरों को मुसीबत में डालने जैसा है। इस लेन को ओवरटेक करने के लिए ही प्रयोग करें। यदि आप राइट लेन में स्लो चलेंगे, तो ओवरटेक करने वाला लेफ्ट से निकलेगा और जिग-जैग करते हुए कहीं भी गाड़ी को टक्कर मार सकता है। 

ब्लाइंड स्पॉट में ज्यादा देर न रहें

हाइवे पर ब्लाइंड स्पॉट में ओवरटेक से बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ब्लाइंड स्पॉट समझने के लिए आप तस्वीर देखें। लाल कार के साइड में जो नीली और काली गाड़ी चल रही हैं, वे लाल कार के ब्लाइंड स्पॉट में हैं। लाल गाड़ी का ड्राइवर आसानी से न तो नीली कार को देख सकता है और न ही काली कार को। ऐसे में वह कभी भी ओवरटेक करने का फैसला ले सकता है, जो उसे मुश्किल में डाल सकता है। खास तौर से बड़े वाहनों के ब्लाइंड स्पॉट में ज्यादा देर तक रहने से बचें।