Movie prime

आम लोगो की पहुंच से बहुत दूर है ये लग्करि कारें ,कीमत सुनकर रह जायेंगे हैरान

 

सभी लेटेस्ट सुविधाओं से लैस आरामदायक और जबरदस्त परफॉर्मेंस वाली लग्जरी कार के हर किसी की चाहत होती है। लेकिन आज हम सिर्फ लग्जरी कार नहीं बल्कि ऐसे मॉडल्स की बात कर रहे हैं जो दुनिया के टॉप 5 कार लग्जरी कारों की लिस्ट में आते हैं। ऐसे इनकी कीमत सुनकर तो आपके होश ही उड़ जाएंगे। 

Bentley Flying Spur 

 इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Bentley Flying Spur का आता है। यह भारत में मिलने वाली कॉन्टिनेंटल जीटी कूप के प्लेटफार्म पर बनाया गया है इसकी कीमत 3 पॉइंट 22 करोड़ से 3 पॉइंट 41 करोड रुपए के बीच है। बेंटले फ्लाइंग स्पर एक 6  प्लगइन हाइब्रिड कार है जिसमें 4.0 लीटर  V8, 6.0-लीटर W12  इंजन का विकल्प मिलता है। w12 इंजन के साथ इस कार की टॉप स्पीड 207 मील प्रति घंटे की है। 

Mercedes S-Class 

 मर्सिडीज एस क्लास इन लग्जरी कार सेगमेंट में पूरी दुनिया में धूम मचा रही है भारत में इस कार की कीमत करीब 1 पॉइंट 80 करोड रुपए है इसका S 500 4MATIC वेरिएंट 3.0 लीटर वाले 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 429 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। इस दमदार इंजन के साथ यह कार 4 पॉइंट 9 सेकंड में जीरो से 62 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। 

 रोल्स रॉयस घोस्ट 

रोल्स रॉयस घोस्ट  भारत में सेलिब्रिटीज द्वारा पसंद की जाने वाली सबसे लोकप्रिय कार इसकी कीमत 6 पॉइंट 95 करोड से 7 पॉइंट 95 करोड रुपए की बीच  है। लग्जरी फीचर्स से लैस यह कार 5 मीटर लंबी और 2.5 टन वजनी है। रोल्स रॉयस घोस्ट 6,750 cc का जबरदस्त इंजन मिलता है जो 563 बीएचपी की पावर के साथ आती है। साथ ही  घोस्ट 0 से 62mph  एंपियर की दूरी 4 पॉइंट 8 सेकेंड में पूरी कर  लेती है और इसकी टॉप स्पीड 155 m.p.s. है। 

 बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 

1 पॉइंट 62 करोड रुपए की रेंज में आने वाली बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज दुनिया की सबसे लग्जरी कारों की लिस्ट में शामिल है। यह का2,993 से 2,998 cc  के इंजन रेंज में आती है इसमें पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन का विकल्प भी मिलता है।