G20 में इन BMW समेत ये महंगी गाड़ियाँ लाएगी मेहमानो को ,यहां जाने गाड़ियों के साथ क्या दी जाएगी सुविधा

T20 सम्मेलन में विदेशी मेहमानों के लिए लग्जरी होटल ,कार और कई तरह की सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। उनके लिए 15 -16 इंपॉर्टेंट कारे मंगवाई गई है। बुगाटी से लेकर लेम्बोर्गिनी , बीएमडब्ल्यू ,ऑडी , मर्सिडीज़ लग्जरी गाड़ियां विदेश से मंगवाई गई है। ये सभी कार G-20 में शामिल होने आ रहे डेली गेट्स के लिए है। इनमें से आधे से ज्यादा कार लेफ्ट एंड ड्राइविंग कार है। मतलब दिल्ली की सड़कों पर विदेशी नंबर वाली गाड़ियां चलती नजर आएगी।
लग्जरी इम्पोर्टेड कारों का g20 में काम
इन लग्जरी इंपोर्टेड कारे विदेशी गेस्ट्स इसके एयरपोर्ट से रिसीव करने ,होटल से लाने ,ले जाने ,कहीं घूमने और सम्मेलन तक लाने का काम करेगी।
जी-20 सम्मेलन में 70 लाख से लेकर 2 करोड़ रुपए तक की कीमती प्रीमियम विदेशी कारें, बुगाटी ,बैटरी पावर , फॉक्सवैगन ,लैंबॉर्गिनी बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज ऑडी मर्सिडीज़ ई क्लास और GLS सड़क पर दिखेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार ,इन इंपॉर्टेंट गाड़ियों में से कई आर्मी और सीआरपीएफ को मिलेगी। सीआरपीएफ के 450 से ज्यादा स्पेशली ट्रेंडी ट्रेड कमांडो डेलीगेट्स के साथ इनमें ड्राइव करेंगे। विदेशी मेहमानों के लिए 1258 विदेशी कार ,242 कमर्शियल टैक्सी और ऑल इंडिया टूरिस्ट रजिस्टर्ड व्हीकल के साथ भारत की लग्जरी लग्जरी कार, अरबेनिया, वॉल्वो बसों की व्यवस्था भी की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , गेस्ट के लिए विदेशी बस और ऑन ड्यूटी ऑफिसर्स ,नेताओं के लिए छोटी कार है इनमें कार्निवल अर्टिगा ,इनोवा क्रिस्टा हाई क्रॉस और वोल्वो की सबसे ज्यादा डिमांड है। g20 सम्मेलन के दौरान मेहमानो के लिए जो लग्जरी गाड़ियां विदेश से आ रही है उनका एक दिन का किराया 10000 से लेकर 17000 रुपए तक हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो g20 में ट्रेवलिंग का सारा काम दिल्ली के कार रेंटल कंपनी केटीसी के हवाले है। दिल्ली में g20 सम्मेलन के दौरान एजेंसी के लिए 1058 विदेशी कारें दी जाएगी। इइनमें मर्सडीज एस क्लास, ई क्लास, जीएलएस वी क्लास, बीएमडब्ल्यू 5-7 सीरीज, टोयोटा की हाईएस सीरीज की कारें हैं। g20 में टोयोटा की हाइएस सीरीज का नेपाल से मंगवाया गया है। इस कार की डिमांड देखते हुए नेपाल में इंडिया में एम्बेंसी से कांटेक्ट कर 25 गाड़ियां इंपोर्ट ड्यूटी है। जी-20 के दौरान दिल्ली में पहली बार हुंडई की जी 20 मॉडल की कार लेफ्ट हैंड मॉडल की लग्जरी कर भी देखने को मिलेग। बीएमडब्ल्यू और हुंडई एनर्जी 20 के लिए मुफ्त में अपनी कार दी है।