ये 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग कार जो देगी 25 किलोमीटर की माइलेज ,खरीदने से पहले न सोचे एक बार भी

एक समय था जब देश में माइलेज देने वाली सस्ती कारों की सबसे ज्यादा डिमांड थी। किसी कार को पसंद या ना पसंद करने के पीछे इसकी माइलेज की अहम् भूमिका होती थी। लोग बेहतर माइलेज देने वाली कारों को पसंद करते थे। वही कार में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स और बिल्ड क्वालिटी की तरफ लोगों का सबसे ध्यान कम होता था हालांकि अब कार गाहको की अहमियत काफी बदल चुकी है। अब ग्राहकों की डिमांड बेहतर माइलेज और फीचर्स के साथ बिल्ड क्वालिटी भी है। यही वजह है कि कार कम्पनियाँ अब अपनी गाड़ियों की फ्यूल एफिशिएंसी को सुधारने के साथ सुरक्षा को भी बेहतर बनाने में ध्यान दे रही है।
हाल ही के दिनों में भारतीय बाजार में कुछ ऐसी गाडियां लांच हुई है जिन्होंने सुरक्षा के नए पैमाने पड़ता है कि है यहां हम बात कर एक SUV के बारे में जो डिजाइन और फीचर से लेकर बिल्ड क्वालिटी तक में अपना लोहा बनवा चुकी है। कई लोग इस कार की बिल्ड क्वालिटी और सेफ्टी फीचर्स को देखकर इसके खरीद रहे हैं तो चलिए जानते है।
ये कार नहीं टैंक है
यहां हम जिस दमदार कार की बात कर रहे हैं वह टाटा मोटर्स के नेक्सॉन suv है। टाटा नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया गया है। अपने नए वर्जन में यह एसयूवी ग्लोबल एमसीए पे क्रैश टेस्ट में सेफ्टी के लिए फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग लेकर आई है। नेक्सॉन अपनी सेफ्टी रेटिंग की वजह से ही देश भर में लोकप्रिय हो रही है। यह कार नए डिजाइन के स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप के साथ आ रही है। इसमें नए फ्रंट और बैक बंपर के साथ नई एलईडी टेल लाइट सेटअप दी गया गया है। कंपनी ने सिर्फ कार के बाहरी डिजाइन ही नहीं बल्कि इंटीरियर को अपडेटेड लुक दिया है। कार के अंदर अब नया 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील – बोर्ड लेआउट और इंटीरियर कलर मिलता है।
टाटा नेक्सॉन पेट्रोल डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलते हैं इसमें पहले 1 पॉइंट 2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन है जो 120 बीएचपी पावर और 170 nm का टॉर्क जनरेट करता है। वही दूसरा डेढ़ लीटर डीजल इंजन है जो 115 बीएचपी पावर और 260nm टॉर्क के आउटपुट देता है। टाटा नेक्सन में 10.25-इंच टचस्क्रीन का इंफोटेनमेंट सिस्टम , 10.25- इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले ,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल , वायरलेस फोन चार्जिंग ,वेंटीलेटर फ्रंट सीट ,क्रूज कंट्रोल और पेडल शिफ्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें सब वूफर और हरमन-एन्हांस्ड ऑडियोवॉरएक्स के साथ 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम भी मिलता है। सुरक्षा के नजरिए से इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर 6 एयरबैग , ebd के साथ एबीएस ,हिल असिस्ट , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम ,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए है। भारतीय मार्केट में नेक्सॉन का सीधा मुकाबला होंडा एलिवेट ,किआ , सोनेट ,हुंडई वेन्यू ,मारुति ब्रेजा से है।