सिटी और हाइवे पर कार को रोकने का है अलग तरीका ,यहां जाने क्लच या ब्रेक किसे दबाना है पहले

कार को ड्राइव करना और इसे ड्राइविंग की कला में पारंगत होना यह तो काफी अलग बात है। कार ड्राइविंग तो आसानी से किसी ड्राइविंग स्कूल की ज्वाइन कर सीखी जा सकती है लेकिन क्योंकि सीखने का समय बहुत कम होता है। इसलिए लोग कार चला तो लेते हैं लेकिन इसकी बारीकियां को नहीं समझ पाते हैं।यही बारीकियां नहीं पता होने के चलते कई बार आपात स्थितियों में वे हादसों का भी शिकार हो जाते हैं। वही सही तरीके से कार ना चलाने पर माइलेज भी कम होता है साथ ही कार के इंजन पर भी लोड आता है जिसके करण कार की लाइफ कम हो जाती है। अब कार ड्राइविंग के दौरान जो सबसे पहले बात सिखाई जाती है वह बात होती है ए बी सी यानी एक्सीलेटर ,ब्रेक और क्लच।
इन तीनों का सामंजस्य ही एक बेहतर ड्राइवर को बनाता है। वही ब्रेक और क्लच का सही यूज कैसे करना है। इस बात का 99% लोगों को सही से नहीं पता हो तो यदि किसी से पूछा जाए कि कार को रोकने के दौरान पहले ब्रेक दबाया जाए या क्लच तो लगभग सभी यही जवाब देंगे कि पहले क्लच दबाया जाए। लेकिन यह जवाब पूरी तरह से सही नहीं है। आईए जानते हैं किन परिस्थितियों में कार के रोकने के क्या तरीके होते हैं।
हाईवे पर ड्राइव करते समय
हाईवे की ड्राइविंग सिटी ड्राइविंग से हमेशा अलग होती है। यहां पर कार क्योंकि हाई स्पीड में चलती है। इसलिए इसको कार रोकने के लिए हमेशा पहले ब्रेक को दबाना चाहिए। क्लच का प्रयोग बाद में किया जाता है। ब्रेक दबाने के साथ ही कार को निचले गियर में डालकर क्लच छोड़ने से कार की स्पीड तेजी से कम होती है। जब कार रुकने की स्थिति में आए तभी क्लच को दबाना चाहिए।
ट्रैफिक में ड्राइव के दौरान
सिटी ड्राइव के दौरान आपको ज्यादातर बंपर टॉप बंपर ट्रैफिक मिलता है। इस कंडीशन में कार की स्पीड बेहद कम होती है । ऐसे में यदि आप पहले ब्रेक दबाएंगे तो कार झटके से बंद हो सकती है। इसलिए ट्रैफिक में ड्राइव करते समय पहले क्लच को दबाना जरूरी होता है ।
जब रोकनी हो कार
यदि आप सामान्य स्पीड यानी 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहे हैं तो कार को रोकना हो तो यहां पर आपको पहले भी ब्रेक दबाना होगा। जब कार की स्पीड कम हो जाए तो आप निचले गियर में हो तो क्लच को दबाए।
आपात स्थिति में लगाने हो ब्रेक
जब भी आपको अचानक ब्रेक लगाने हो तो कभी भी पहले क्लच को ना दबाये। इस दौरान ब्रेक को पहले दबाए। यदि आपने क्लच को दबाया तो कार पर से गियर का कंट्रोल नहीं रहेगा। टायर फ्री होने की स्थिति में कार स्पीड हो सकती है जो खतरनाक हो सकता है। वहीं गियर पर कार रहते ब्रेक लगाने से ये जल्दी रुकेगी।