Movie prime

गाड़ियों में अलग अलग तरिके के होते है सनरूफ ,यहां जाने कौनसा सनरूफ किस गाड़ी की बढ़ाता है शान

 

आजकल देश में सनरूफ वाली कार खरीदने का चलन काफी है ज्यादातर लोग फैमिली कारो को सनरूफ के साथ खरीदना पसंद करते हैं।  क्या आपको पता है कि कारों के विभिन्न मॉडल और आकार की तरह उनमें आने सनरूफ भी कई प्रकार के होते हैं।आज हम आपको बताते हैं कि अगर आप सनरूफ  वाली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो सनरूफ कितने प्रकार के होते हैं और कैसे होते हैं । आपको बता दें कि सनरूफ चार प्रकार के होते हैं। '


Inbuilt Sunroof 

 इस प्रकार का सनरूफ कार की छत पर केबिन के हेड लाइन के बीच बनाए गएएक गैप  के बीच स्लाइड करता है। इसमें एक वापस लेने योग्य पैनल लगा होता है।  यह देखने में काफी सुंदर नजर आता है हालांकि कई बार इसकी वजह से पैसेंजर को केबिन के अंदर हैंडरूम  से समझौता करना पड़ता है। 
भारत में महिंद्रा एक्सयूवी 500 ,टाटा नेक्सन और हौंडा सिटी जैसी पॉपुलर कारों में  इनबिल्ट  सनरूफ दिया गया है। 

Spoiler Sunroof

 स्पॉयलर सनरूफ बिल्ट-इन सनरूफ  की तरह हैडलाइनर के बीच की खाली जगह में फिसलने की वजह ,छत के ऊपर बाहर की ओर की  खिसकता है। ऐसे सनरूफ के साथ आने वाली कारों में अच्छा हैंडरूम  भी होता है। वही स्पॉयलर सनरूफ को built-in सनरूफ की तरह पूरी तरह से नहीं खोला जा सकता। इन्हें मुख्यतः कार में वेंटिलेशन के लिए उपयोग किया जाता है। 

Concealed Sunroof

Concealed Sunroof  यह लगभग सभी हैचबैक सेडान और एसयूवी कारों में देखने को मिलते हैं। इस सनरूफ  में ग्लास पैनल होता है जो चैनलों के साथ-साथ  हेड लाइनर यूनिट में स्लाइड करता है।  यह अंदर की तरफ से  क्लोजिंग कवर से लैस  होता है इसे जरूरत ना होने पर सूरज की रोशनी को कार में आने से रोकने के लिए हेडलाइट से बनाया जाता है। 

Panoramic Sunroof


ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां इस प्रकार के सनरूफ को अपने टॉप-स्पेक मॉडल में विकल्प के रूप में जोड़ रहे हैं। Panoramic Sunroof कार की पूरी छत को लगभग ठक लेता है। इसे दो पार्ट में विभाजित किया जाता है। भारत में Jeep Compass, Hyundai Creta और Tata Harrier जैसी पॉपुलर कारों में इस प्रकार का सनरूफ ऑफर किया जाता है।