इन SUV की कीमत है 15 लाख से कम ,यहां जाने इन गाड़ियों के शानदार फीचर्स के बारे में

इंडियन मार्केट में कुछ सालों से SUV की डिमांड दिन ब दिन काफी बढ़ती जा रही है। यही काफी तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इन वाहनों को सबसे ज्यादा पसंद करने के पीछे कारण है कि ऑफ रोड पर काफी अच्छा प्रदर्शन करती है। एसयूवी में बैठने की स्पेस भी ज्यादा मिलती है। अगर आप भी अपने लिए एक नई एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो इंडियन मार्केट में ₹1500000 से भी कम कीमत में कई दमदार एसयूवी मौजूद है।
Kia Seltos
किया सेल्टोस एक मध्यम आकार की एसयूवी हुई है जिसके कारण किया को इंडियन मार्केट में एक नाम दिया है यह Hyundai Creta के साथ प्लेटफार्म शेयर करती है। कंपनी ने इस कार में कई फीचर्स दिए हैं वहीं सेल्टोस को एक नया रूप देने की प्लानिंग कंपनी कर रही है जिसे भारत में जल्दी ही लांच किया जाएगा। सेल्टोस की कीमत10.69 से शुरू शुरू होती है।
Skoda Kushaq
कुशाक पहला वाहन है जिसे वोक्सवैगन समूह की इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत लांच किया गया है। Kushaq को दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया। एक 1.0-लीटर यूनिट और एक 1.5-लीटर यूनिट है। कुशक की कीमत 11.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
Maruti Suzuki Grand Vitara
मारुति भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा गाड़िया बेचने वाली कम्पनी है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को डेढ़ लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है जो लो और स्ट्रांग हाइब्रिड ऑप्शन के साथ आती है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को डेढ़ लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लांच किया गया है जो स्ट्रांग हाइब्रिड के साथ आती है। ग्रैंड विटारा मारुति सुजुकी की पहली मध्यम आकार की एसयूवी है ग्रैंड विटारा की कीमत 10 पॉइंट 45 लाख रुपए से शुरू होती है जबकि मजबूत हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 17 पॉइंट 99 लाख रुपए से शुरू होती है।
महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक
महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक इंडियन मार्केट में दो वेरियंट्स क्लासिक एस और क्लासिक S2 में आती है । इसमें पांच कलर ऑप्शन भी मिलते हैं। पिछले महिंद्रा पिछली जनरेशन की स्कॉर्पियो को स्कॉर्पियो क्लासिक के रूप में वापस लेकर आई है। कंपनी ने पिछले जनरेशन के मुकाबले स्कॉर्पियो की तुलना में 'स्कॉर्पियो क्लासिक 'को बेहतर बनाने के लिए कई बदलाव किए हैं। इसकी कीमत 12 पॉइंट ₹64 से शुरू होती है।
Mahindra Scorpio N
महिंद्रा स्कार्पियो एन स्कार्पियो क्लासिक की तुलना में 206 मिमी लंबी ,97 मिमी चौड़ी और 70 मिमी अधिक व्हीलबेस के साथ आती है। यह Scorpio N, न्यू-जेन स्कॉर्पियो है। यह उन लोगों के लिए है जो बॉडी-ऑन-फ्रेम एसयूवी चाहते हैं । कंपनी ने इसमें कई फीचर्स दिए है। इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।