जल्द ही आ रही है थार का 5 डोर इलेक्ट्रिक वर्जन ,यहां जाने कौनसे साल में होगा इसका आगमन

भारतीय मार्केट में महिंद्रा अपनी एसयूवी के लिए जानी जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की SUV थार का फाइव डोर मॉडल अगले साल लॉन्च के लिए तैयार है। इसके बाद कंपनी 2025 की अंत या 2026 की शुरुआत में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन उतारेगी । इसका डिजाइन अगस्त में दक्षिण अफ्रीका में पेश किए गए थार इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट में समान ही होगा।
कंपनी बार्न इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर तैयार करेगी
कंपनी बार्न इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर तैयार करेगी। आने वाले फाइव डोर इलेक्ट्रिक कार में चौकोर फेडर ,चौकोर हेंड लेम्प , एलईडी स्लेट एलिमेंट्स के साथ इसका लुक काफी शानदार है। इसके केबिन में गरीब हैंडल के साथ फ्लैट डेश, कैपेसिटिव कंट्रोल के साथ 3 स्टार्ट स्टीयरिंग व्हील ,इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर लाइव स्टेटस पिक्टोग्राम भी मिलता है। इसका डिजाइन कुछ इस तरह से किया गया है जिससे इसका लुक अच्छा होगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के अंदर एक पानी की नली होगी जो ऑफ रोडिंग के बाद केबिन को पूरी तरह से साफ कर सकती है।
एक बार चार्ज करने पर 325 किलोमीटर से भी अधिक का रेंज मिल सकती है
आने वाली इलेक्ट्रिक थार 5 डोर में 60 kWh की बैट्री पैक मिल सकती है जिसे एक बार चार्ज करने पर 325 किलोमीटर से भी अधिक का रेंज मिल सकती है। यह फॉक्सवैगन की पावरफुल की मोटर से लेस होगी। इसका व्हीलबेस 2,775mm से 2,975mm के बीच हो सकता है।इस इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत लगभग 18.5 लाख रुपए के बीच हो सकती है। इसके साथ ही बढ़ी हुई ग्राउंड क्लीयरेंस के कारण ऑफ रोड पर गाड़ी को चलाने में काफी मदद मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कंपनी को इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।