Movie prime

टाटा की नई सफारी आ रही है महिंद्रा को टक्कर देने के लिए मार्केट में ,यहां जाने इसके फीचर्स के बारे में

 

दिग्गजकर कार मेकर कंपनी डाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार  में  अपनी नई  टाटा हैरियर और सफारी  SUV को लांच कर दिया। दोनों ही suv कारे  नए डिजाइन नई इंटीरियर व साथ  ढेर सारे अपडेटेड फीचर से लैस है  कंपनी ने हाल ही में अपनी दोनों SUVs के लिए बुकिंग ओपन किया  है। अगर आप भी खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर या ऑनलाइन ₹25000 के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग कर सकते हैं। 

सफारी फेसलिफ्ट 10 वेरिएंट में उपलब्ध है

वही कीमत की बात करें तो हैरियर एसयूवी 15. 49 लाख से शुरू होकर 24 . 491 शोरूम तक जाती है।  वही सफारी की कीमत 16 . 19 लाख रुपए से शुरू होकर 25 . 49 लाख रुपए तक जाती है। टाटा सफारी फेसलिफ्ट 10 वेरिएंट में उपलब्ध है। एक्सटीरियर की बात करें तो नई सफारी में नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बंपर , कनेक्टेड  डीआरएल  सेटअप , स्प्लिट एलइडी  हेंडलेम्प ,नई   पैरामीट्रिक ग्रिल , कनेक्टिंग  लाइटिंग  बार के साथ एलईडी  टेललैंप मिलते हैं।  इसके अलावा  एयरो  इंसर्ट के साथ 19 इंच के डुएल टोन एलॉय व्हील पर चलती है। 

पैडल शिफ्टर्स और ई-शिफ्टर तकनीक भी जोड़ी गई है

वही फीचर्स के मामले में एसयूवी बड़े 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम ,वायरलेस एंड्राइड ऑटो , एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी , इल्युमिनेटेड टाटा  लोगों के साथ चार स्पोक स्टीयरिंग व्हील ,नेविगेशन सिस्टम के साथ ऑल  डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाओं से लैस है। टच बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल और ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलता है। टाटा सफारी फेसलिफ्ट कोसी 2.0 लीटर की क्रियोटेक डीजल इंजन से लैस किया गया है तो 6 स्पीड मैनुअल  ॉमेटिक ऑटोमेटिक टॉर्क  कनवर्टर यूनिट के साथ जुड़ा हुआ है। यह इंजन 168 bhp  की पावर और 350 nm  का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। नई  सफारी के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स के साथ अब पैडल शिफ्टर्स और ई-शिफ्टर तकनीक भी जोड़ी गई है।