टाटा की नई नेक्सॉन इलेक्ट्रिक करने वाली है बड़ा धमाका ,इतने शानदार फीचर देख लोग हो जायेंगे दीवाने

टाटा बहुत जल्दी नई Nexon EV लॉन्च करने वाली है। नई नेक्सॉन EV के केवल डिजाइन को ही अपडेट नहीं किया जा रहा बल्कि इसमें कंपनी ने कई नए फीचर्स को भी जोड़ा है जिससे यह suv और भी एडवांस हो गई है। टाटा नेक्सॉन EV फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे 21000 रुपए की टोकन राशि देकर बुक किया जा सकता है। वहीं भारत में से 14 सितंबर को लांच किया जाना है। नई टाटा नेक्सॉन अब की तकनीक और फीचर्स के मामले में बड़ा अपडेट मिला। इस इलेक्ट्रिक कार में 325 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेंज को मिलने का दावा किया जा रहा है जो पुराने मॉडल से 13 किलोमीटर अधिक है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें सेकंड जेनरेशन इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है जो 16000 आरपीएम पर चल सकता है। हम आपको बताते हैं की नेक्सॉन EV फेस लिफ्ट में क्या नया मिलने वाला है।
मॉडर्न हो गया डिजाइन
कंपनी ने नेक्सॉन फेसलिफ्ट को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया है। कार के फ्रंट से लेकर बैक तक का डिजाइन पूरी तरह नहीं है। कार में नया एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट ,फ्रंट बंपर और टेल लाइट दिया गया है। कार के हुड पर अब एक स्ट्रिप पर एलईडी डीएलआर मिलता है जिससे कार ला फ्रंट लुक और भी आकर्षक हो गया है। इसके अलावा फ्रंट बंपर एरिया को बड़ा कर दिया गया है जिसकी वजह से यह कार और भी मस्कुलर लग रही है। वहीं अब कार के इंटीरियर को पूरी तरह से नया कर दिया गया है । इंटीरियर में नए डैशबोर्ड और कंसोल के साथ दो स्पोक का नया स्टीयरिंग व्हील मिलता है।
बैटरी पावर बढ़ी
नई नेक्सॉन EV को दो वेरिएंट ,लॉन्ग रेंज और मिड रेंज में पेश किया जाएगा। मिड रेंज वेरिएंट में कंपनी 30 KWH की बैटरी का इस्तेमाल कर रही है जो 325 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। वही लॉन्ग रेंज में 40.5 के की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह वेरिएंट 465 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है। वेरिएंट का इलेक्ट्रिक मोटर 127 बीएचपी की पावर और 215 NM का जनरेट करता है। वही लॉन्ग रेंज मॉडल 147 बीएचपी पावर और 215 NM को टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं अगर चार्जिंग की बात करें तो 7.2 kw के एसी होम चार्जर से मिड वेरिएंट को 4 पॉइंट 3 घंटे और लॉन्ग वेरिएंट को 6 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है।
फीचर्स भी है जबरदस्त
फीचर्स की बात करें तो इसमें 12 पॉइंट 3 इंच के टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्टेड कार तकनीक ,इलेक्ट्रिक सनरूफ ,मल्टीमॉड रिजनरेशन ,360 डिग्री कैमरा ,वायरलेस चार्जर और 9 जेबीएल स्पीकर जैसे फीचर्स मिलते हैं ,इसके अलावा नई नेक्सॉनEV अब व्हीकल टू व्हीकल लोड चार्जिंग तकनीक को भी सपोर्ट करेगी। यह तकनीक कार की बैटरी से अन्य डिवाइस को चलाने में मदद करता है। इसके अलावा कार में इलुमिनटेड लोगो, रियर हिडन वाईपर और कई सारे फीचर्स मिलते हैं।