गाड़ियों का गर्मियों में रखे खास ध्यान ,ये टिप्स आएंगे आपके काम

गर्मी दिन पर दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आप कार के शौकीन हैं तो जान ले कैसे रखे गर्मियों में अपनी कार का खास का ख्याल। खासतौर से उत्तरी राज्य ,दिल्ली और उत्तर प्रदेश में गर्मी का तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला जाता है ऐसे चिलचिलाती धुप में वाहन चलाना काफी मुश्किल हो जाता है उससे भी मुश्किल कार का ख्याल रखना होता है आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे खबर अपनी गाड़ी की हिफाजत कर सकते हैं।
कार गर्मियों में कार के एसी सर्विस का रखें ध्यान
एसी की सर्विस गर्मियों में समय-समय पर करवाते रहें यदि उसमें गैस कम हो गई है तो फिल करवा लें ,क्योंकि गर्मी के मौसम में AC ठीक से कूलिंग नहीं करेगा तो कार में बैठे लोगों की हालत खराब हो जाएगी। इसके साथ ही रेडिएटर की सफाई कभी भी खास ध्यान दें इसकी सफाई समय-समय पर करा लेने से काफी फायदेमंद होता है।
कार को छाया में पार्क करे
अपनी कार को पार्क करते समय हमेशा छाया का ख्याल जरूर रखे कारण ऐसा छाव में पार करने की कोशिश करें क्योंकि हीट और सनलाइट से आपकी कार बचेगी और गर्मी से होने वाले नुकसान से भी आपकी कार का बचाव होगा।
समय-समय पर कार को धोते रहें
गर्मियों में हमेशा अपनी कार को साफ सुथरा रखें इसके साथ ही अपनी कार को समय-समय पर धोते रहे कार को धोना काफी जरूरी होता है उससे धूल और छोटे-छोटे पार्टिकल से छुटकारा मिल जाता है इससे कार सफाई तो होती है और कार की लाइफ भी बढ़ती है आपको बता देंगे के लिए हमेशा वॉशिंग शैंपू का इस्तेमाल करे।