Suzuki Jimny ने मार्केट में उतारे 300 यूनिट्स ,इसके शानदार फीचर्स अभी से लुभा रहे है कस्टमर्स को

मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय जिम्नी एसयूवी के एक स्पेशल एडिशन को पेश किया है। जिम्म्नि स्पेशल हेरिटेज एडिशन के नाम से आने वाली इस एसयूवी को आस्ट्रेलिया मार्केट में लाया गया है और इसकी खास बात यह है कि इसकी केवल 300 जिम्नी की बिक्री के लिए पेश किया जा रहा है। आज हम आपको इसी से एसयूवी के स्पेशल एडिशन के बारे में बताते हैं।
साथ ही सुजुकी यहां जिम्नी के लिए 22,000 से अधिक प्रीलॉन्च बुकिंग का जशन भी मना रही है
कंपनी 1970 के दशक से 1990 के दशक तक एसयूवी की 4x4 विरासत का जश्न मनाते हुए इस स्पेशल एडिशन को पेश किया है। साथ ही सुजुकी यहां जिम्नी के लिए 22,000 से अधिक प्रीलॉन्च बुकिंग का जशन भी मना रही है इसी 33,490 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानि की 18 लाख के रूप में उतारा गया है। स्पेशल हेरिटेज एडिशन को नए कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ लाया गया है। इसमें जिम्नी हेरिटेज बूट मैट, रियर व्हील आर्च के ऊपर "हेरिटेज" डिकल्स और एक "हेरिटेज" पैक को शामिल किया गया है। रियर मडफ्लैप्स पर सुजुकी एम्बॉसिंग, एक कार्गो ट्रे और एक विशेष बैज दिया गया है।
102 पीएस की पावर और 130mm का पीक टॉर्क जनरेट करता है
कलर ऑप्शन के रूप में नई स्पेशल हेरिटेज एडिशन को वाइट ब्लू ,ब्लैक पर्ल फॉरेस्ट ग्रीन और मीडियम ग्रे रंगों में लाया गया है। ननई जिम्नी हेरिटेज एडिशन के इंजन पावर में कोई बदलाव नहीं हुआ है इसमें रेगुलर मोटर की तरह ही डेढ़ लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 102 पीएस की पावर और 130mm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सुजुकी जिम्नी स्पेशल सुजुकी जिम्नी स्पेशल हेरिटेज एडिशन केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प और 4 * 4 संस्करण के साथ उपलब्ध है। वहीं, फीचर्स के रूप में छह एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और रिवर्सिंग कैमरा सहित हाई-बीम असिस्ट, ऑटो-इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन डिपार्चर वार्निंग को जोड़ा गया है। इसके अलावा, भारत में मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में जिम्नी फाइव-डोर का अनावरण किया है और इसे इस साल के अंत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।