Movie prime

टाटा नैनो के जैसे आ रही है इलेक्ट्रिक वर्जन में छोटी गाड़ी ,यहां जाने इसके फीचर्स के बारे में

 

Mg Motor India इंडियन कार मार्केट में इलेक्ट्रिक लाइन अप के अंदर अप्रैल 2023 वाले महीने में एक और इलेक्ट्रिकल लांच करने जा रही है इस इलेक्ट्रिकल के नाम MG Comet EV होगा और इस गाड़ी को ऑफिशियल अनवील  किया गया था। इंडियन कार मार्केट में पिछले हफ्ते में कुछ मुख्य जानकारी के साथ। 

गाडी के एक्सटीरियर फीचर्स  


आपको इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के एक्सटीरियर में जो फीचर्स मिलने वाले हैं सबसे पहले आपको चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। मिडिल में फ्रंट में MG Branding के नीचे ,और आपको  LED DRLs मिलेंगे। इंटीग्रेटेड इंडिकेटर मिलेंगे लोअर एंड पर और डुएल टोन बंपर मिलेगी। एLED Light Bar  मिलेगी और   डुएल टोन कलर थीम मिलेगी और वर्टिकली एलाइंड टेल लाइट्स मिलेगी। 

Comet EV 5 Colours 

आपको इस इलेक्ट्रिक व्हीकल  के एक्सटीरियर में पांच अलग-अलग कलर ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी की तरफ से जिनमें पहला कलर वाइट और दूसरा कलर ब्लू है तीसरा येलो चौथा पिंक और पांचवा ग्रीन है। लेकिन कंपनी ने अभी तक इसकी घोषणा नहीं की है की है।कि यह गाड़ी उनकी ZS EV से नीचे पोजीशंड करेगी या ऊपर।

Comet EV 5 interior

  आपको इस इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटीरियर में जो मेन फीचर्स मिलने वाले हैं उनमें आपको  Sleek AC Vents  मिलेंगे। गाड़ी के सेंटर कंसोल में और रोटरी नोट्स मिलेंगे। एयर कंडीशनिंग कंट्रोलर्स के लिए, और आपको एक लार्ज सिंगल पीस स्क्रीन मिलेगी जो बिल्कुल Fully Digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही आएगी कंपनी की तरफ से। इस गाडी की कीमत 10  से 15 लाख तक हो सकती है।