Movie prime

बढ़ती गर्मी आपकी कार को कर देगी खराब ,यहां जाने क्यों धुप में गाड़ी हो जाती है खराब

 

गर्मियां बढ़ रही है अगर आप कार  रखते हैं तो ऐसे मौसम में आपको अपने वाहन  के  केयर काफी ज्यादा जरूरी हो जाती है। इस मौसम में  आपकी कार  के ऊपर पढ़ने वाली तेज सनलाइट कई तरह के नुकसान कर सकती है।   आज हम आपको बताते है कार को धुप से होते है कौनसे नुकशान। 

डैशबोर्ड और सीट्स को  नुकसान 

अगर आप कार  को लंबे समय तक धूप और अधिक गर्मी में रखते हैं तो यहां हानिकारक हो सकता है। ऐसा करने से आपकी कार  के डैशबोर्ड और सीटों में दरार आ सकती है । इस आमतौर पर कठोर प्लास्टिक और चमड़े से बने होने के कारण ऐसा होता। इस नुकसान की बचने के लिए गर्मी के मौसम में अपनी कार  को हमेशा छांव में खड़ी करें। 

सीट बेल्ट और  होसेस का टूटना 

अधिक गर्मी और धूप से रबर बेल्ट और होसेस पर  खराब प्रभाव पड़ता है जब कोई गति वाहन में होता है तो गर्मी जल्दी खत्म हो जाती है और फिर कार रुकने पर एकदम से बढ़ी हुयी गर्मी हुई इन्हें नुकसान पहुंचा सकती है। 

फ्ल्यूड लेवल की कमी 

ज्यादा गर्मी होने पर वाहन में मौजूद फ्ल्यूड  का लेवल भी कम होता है कार  में कई तरह के पदार्थ जैसे कूलेंट ,वाइपर फ्ल्यूड और अन्य आवश्यक चीजों का सूरज की किरणें जल्दी वाष्पित हो सकती है। ऐसे मौसम में वाहन के Fluid level की समय-समय पर जांच करने की जरूरत होती है। 

 टायर खराब होना

अधिक गर्मी में टायर प्रेशर कभी बढ़ाने का खतरा ज्यादा होता है। ऐसे में टायर फटने की आशंका  रहती है। सीधी धुप में टैरो में दरार पड़ने का कारण बनती है हालांकि यह स्थिति कार में  पुराने टायरों का उपयोग करने से होती है।