Movie prime

कभी इन गाड़ियों के दीवाने थे लोग ,आज मार्केट से हो गयी है अचानक से गायब

 

बाजार में कंपनियां जब जब -अपनी गाड़ियां दौड़ती रहती है कुछ कारें लोगों के  द्वारा इतनी पसंद की जाती थी की  लोग जो उसके साथ शहर के हर आउटलेट पर उनकी तलाश करते रहते थे। लेकिन कुछ गाड़ियां गुमनामी के अंधेरे में खो जाती है। कुछ ऐसी कार है जो काफी पॉपुलर थी और कीमत भी ज्यादा नहीं थी लेकिन इस समय वह मार्केट में नहीं है। 

 मारुति बलेनोRS 

 2017 में लांच की गई बलेनोRS  बाजार में मारुति सुजुकी की पहल टर्बो पैट्रोल कार मारुति द्वारा 'हॉट हैच ' के रूप में प्रचारित बलेनोRS 102 एचपी पॉइंट 10 लीटर टर्बो पैट्रोल 'बूस्टर जेट ' इंजन के साथ आती थी। ये  इंजन फाइव स्पीड  मेनुअल  के साथ 150nm का अच्छा टॉर्क जेनरेट करता है। इस सेगमेंट के लिए ये प्रदर्शन खराब नहीं था। ये 10.25 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड देती थी, फिर एक दिन वो कार बंद हो गई। फिर एक दिन वह कार एकदम से बंद हो गई। 

Ford Figo diesel, Freestyle diesel 

 फोर्ड की दूसरी जनरेटर की फिगो 2015 में बिक्री के लिए उपलब्ध हुई और हाई राइडिंग फ्री स्टाइल 2018 में लाइनअप में शामिल हुई।  दोनों मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों के ऑप्शन के साथ आते थे फ्रीस्टाइल फिगो से भी बेहतर थी। दोनों गाड़ियां लागत न निकाल पाने के कारण इतिहास में दर्ज हो गई। 

Volkswagen Polo GT TSI

पोलो जीटी टीएसआई 2013 में 2010 से सुस्त पोलो 1.6 की जगह आई। ये डीएसपी  गियरबॉक्स  से  1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ आती थी। इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास थी। यह 11.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड जनरेट कर सकती थी।    थी