Movie prime

सूर्य ग्रहण की तर्ज पर रोल्स रॉयस के इस शानदार एडिशन का हुआ खुलासा ,जो है घोस्ट पर आधारित

 

रोल्स-रॉयस ने 14 अक्टूबर को पश्चिमी गोलार्ध देने वाला वलयाकार ग्रहण के साथ पड़ने वाले  सूर्य ग्रहण से प्रेरित होकर अपने  घोस्ट सेलून  के लिए एक नई लिमिटेड एडिशन का खुलासा किया है। रोल्स-रॉयस इस  ब्लैक बैज घोस्ट एक्लिप्सिस कह रही है इस चीज की केवल 25 यूनिट्स ही  बनाई जाएगी। घोस्ट एक्लेप्सिस  की सबसे अनूठी विशेषताओं में से एक इंटीग्रेटेड पाउडर कॉपर  पिगमेंट के साथ कस्टमर लिरिकल  कॉपर एक्सटीरियर पेंट स्कीम है। 

इसमें ब्लैकआउट पैंथियन  ग्रिल के नीचे  मंदारिन कलर का एक्सेंट  भी मिलता है।  ब्रेक कैलिपर्स के हाथ से पेण्ट की गई कोचलाइन भी मंदारिन  सैफरन कलर में तैयार की गई है। अलॉय  व्हील सफेद वॉल वाले  टायरों में लिपटे हुए हैं। 

 इंटीरियर 

घोस्ट एक्लीप्सिस इसके अंदर स्टारलाइट हैडलाइनर को स्पेशल एडिशन के लिए तैयार किया गया है। इसमें एक कस्टम एनीमेशन मिलता है जो सूर्य ग्रहण को कॉपी करता है और इससे सूर्य ग्रहण की अधिकतम अवधि के समान ठीक 7 मिनट 31 सेकंड तक चलने के लिए प्रोग्राम किया गया है। अन्य खास विशेषताओं में 0.5 कैरेट का डायमंड शामिल है जिसे डैशबोर्ड टाइम पीस में शामिल किया गया है। 

पावरट्रेन 

रोल्स-रॉयस ब्लैक बैज  घोस्ट में 6.7 लीटर ट्विन टर्बो v12 पेट्रोल इंजन लगा है जिसे 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और यह सभी चारों व्हील्स को पावर देता है। परफॉर्मेंस के मामले में V 12 न्यूनतम 1600 आरपीएम पर 563 एचपी पावर और 850 NM का टॉर्क जनरेट करता है। स्टैंडर्ड रोल्स-रॉयस घोस्ट की एक शोरूम कीमत 6 पॉइंट 95 करोड रुपए से 7 पॉइंट 95 करोड रुपए के बीच है। हालाँकि  इस  लिमिटेड एडिशन ब्लैक बैच घोस्ट  एक्लेप्सिस  की कीमत इससे काफी अधिक होने की उम्मीद है शायद इससे कहीं अधिक है ।