Movie prime

OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर ने होली पर दिया ये बड़ा ऑफर ,5 लकी कस्टमर्स को मिलेगा कलरफुल स्कूटर

 

अगर आपके पास  ओला  इलेक्ट्रिक स्कूटर है तो आपके लिए खुशखबरी है। कंपनी अपने ग्राहकों को नई इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट के रूप में लाइन देने का ऐलान किया है हालांकियह इनाम केवल पांच लोगों को ही मिलेगा। ओला की सीईओ भावेश अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि लोकप्रिय मांग के कारण हम   इनमें से पांच को विशेष होली संस्करण के के रूप में बनाएंगे  । 

OLA स्कूटर के साथ होली की तस्वीर या वीडियो में कमेंट करना होगा

आपने अपने S1 के साथ होली कैसे मनाई, इसकी तस्वीर/वीडियो के साथ कमेंट करें और टॉप 5 विजेता को ये होली एडिशन इनाम के रूप में मिलेगा।अगर आपके पास ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर है तो आपको कुछ करना नहीं है आपको OLA स्कूटर के साथ होली की तस्वीर या वीडियो में कमेंट करना होगा। अगर आप आपका उन 5 लकी विजेताओं  में नाम शामिल होता है तो आपको होली स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर इनाम के तौर पर दिया जाएगा। 

 कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर ₹16000 तक की भारी छूट दे रही

अगर आप  ओला एलेक्ट्रिक्स  स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यह सही समय है। कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर ₹16000 तक की भारी छूट दे रही है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी ने ईवी  पर ₹16000  रुपये तक की छूट के साथ पूरे भारत में ओला एक्सपीरियंस सेंटर्स पर लगभग 7,000 रुपये के अन्य ऑफर्स की पेशकश की है। ओला इलेक्ट्रिक फिलहाल अग्रणी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता है इसके S1, S1 Pro और S1 Air   जैसे मॉडल बहुत पॉपुलर है ओला इलेक्ट्रिक द्वारा दी जाने वाली छूट 8 मार्च से लेकर 12 मार्च तक जारी रहेगी।