अब लोग नहीं कर रहे है सस्ती कारों की डिमांड ,इस दिवाली महंगी कारों ने मचा दी धूम

जब भी कार खरीदने के बात आती है तो बड़ी संख्या में लोग बजट कारों की तरफ ध्यान देते हैं या फिर मिड रेंज की कारों की बिक्री ज्यादा होती है। लेकिन अब इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट का रूप कुछ बदलता सा दिख रहा है। लोग अब तक प्रीमियम कारों को पसंद तो कर देते हैं लेकिन इनको खरीदने वालों की संख्या काफी कम है। इस साल दिवाली के दौरान यह ट्रेंड कुछ बदलता सा दिखा।
इस साल प्रीमियम कारों की खरीदारी भी फेस्टिवल सीजन के दौरान जमकर की गई
इस साल प्रीमियम कारों की खरीदारी भी फेस्टिवल सीजन के दौरान जमकर की गई। हाल ही में सामने आये आंकड़ों ने इस बात को साफ कर दिया। लोगों ने ऑडी BMW और मर्सिडीज बेंज जैसी कारों की खरीदारी जमकर की । परफॉर्मेंस के साथ लग्जरी और फीचर्स को देखते हुए इन कारों का कोई मुकाबला बाजार में नहीं है और यही कारण रहा की महंगी कारों को भी लोगों ने खरीदना पसंद किया।
मर्सिडीज़ बेंज इंडिया ने मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष अय्यर के अनुसार नए और इम्प्रूव्ड प्रोडक्ट्स ,बड़ा पोर्टफोलियो और बेहतरीन कस्टमर के चलते ओणम से लेकर दिवाली तक रही फेस्टिवल सीजन के दौरान पिछले साल की तुलना में सेल काफी बेहतर रही है। उन्होंने बताया कि दशहरे ,धनतेरस और दिवाली के दौरान कारों की रिकॉर्ड आपूर्ति की। इससे कस्टमर का उत्साह पता चलता है।
जनवरी सितंबर 2023 में 5,530 इकाइयों की खुदरा बिक्री के साथ 88% की सालाना वृद्धि दर्ज की
अय्यर ने कहा है कि मर्सिडीज़ का दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है और इस साल की रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद है। हालांकि आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित व्यवधानों की वजह से कुछ चुनौतियां आने की आशंका बनी हुई है। लग्जरी कर कंपनी ऑडी इंडिया की प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि ,कंपनी ने जनवरी सितंबर 2023 में 5,530 इकाइयों की खुदरा बिक्री के साथ 88% की सालाना वृद्धि दर्ज की।