मारुती ने ब्रेजा से भी सस्ती कार की मार्केट में लॉन्च ,आम लोगो की Fortuner का मिला है टैग

देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में जल्दी ही एक नई बजट फ्रेंडली कार लांच करने जा रही है। इस कार का नाम Fronx है और इसे जनवरी में ऑटो एक्सपो के दौरान उतारा गया है । कम्पनी ने इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। मजेदार बात यह है कि लॉन्च से पहले करीब 11000 लोगों ने से बुक कर दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि Fronx की कीममारुति की सब कॉम्पैक्ट ब्रेजा (Brezza) से कम हो सकती है।
एक तरफ Fronx को कम कीमत की वजह से काफी पंसद किया जाता है दूसरी तरफ कंपनी ने इसमें कुछ जरूरी पिक्चर्स गायब कर दिए। मारुति ब्रेजा के कुछ फीचर्स नहीं दे रही है आजक लमॉडर्न गाड़ियों में देखने को मिल रहे है।
सनरूफ
Fronx में ब्रेजा की तरह सनरूफ देखने को नहीं मिलेगा। सनरूफ एक वाहन में सबसे अधिक मांग वाला फीचर बन गए हैं। मारुति ने हाल ही के अपडेट के साथ ब्रेजा में सनरूफ फीचर दिया है। हालांकि Fronx के लिए इसे छोड़ दिया गया है।
हाइट एडजेस्टेबल सीट बेल्ट
सीट बेल्ट कार में सबसे जरूरी सेफ्टी फीचर है अगर सीट बेल्ट सही तरीके से फिट नहीं होता है तो ज्यादा नुकसान हो सकता है। ब्रेजा में हाई एडजेस्टेबल सीट बेल्ट मिलता है लेकिन Fronx में यह सुविधा नहीं मिलेगी। लेकिन Fronx में हाइट एडजेस्टेबल सीटें मिलती है जो समस्या को हल करती है।
फॉग लैंप
यह कई लोगों के लिए आश्चर्य की बात तो हो सकती है। क्योंकि मारुति सुजुकी ने फॉग लेम्प को छोड़ दिया है जबकि एंट्री लेवल की कारों में यह देखने को मिल जाता है। इसके दो कारण हो सकते हैं एक लागत में कटौती , और दूसरा हैंड लिम्स का प्लेसमेंट फ्रॉन्स में हेडलैम्प एरिया में DRLs हैं, जबकि हेडलाइट्स को बम्पर के निचले हिस्से में रखा गया है।
रियर आर्मरेस्ट
आर्मरेस्ट यात्रियों को थोड़ा और आराम करने में मदद करते है ज्यादातर कारों में इसे एक प्रीमियम फीचर के रूप में देखा जाता है। मारुति सुजुकी ब्रेजा के पीछे की सीट पर यात्रियों के लिए सेंटर आर्मरेस्ट मिलता है। जबकि Fronx में यह नहीं है क्योंकि कार निर्माता प्रीमियम के मामले में ब्रेजा और फ्रॉन्स को अलग करना चाहता है, ताकि ब्रेजा की बिक्री को कमजोर न कर सके।