मारुती ने 11 दिनों के लिए घटा दिए इन गाड़ियों के दाम ,यहां जाने कितना मिल रहा है डिस्काउंट

अगर आप भी अपनी पहली गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो मारुती सुजुकी आपकी रिसर्च लिस्ट में जरूर शामिल होगी। मारुति की गाड़ी अक्सर भारत में पहली गाड़ी के तौर पर सबके घरों में जरूर पहुंचती है। इसकी वजह इसका सस्ता मेंटेनेंस और गाड़ी के पार्ट पुर्जे के आसानी से उपलब्ध है। इतना ही नहीं गाड़ी सबसे ज्यादा आसानी से कहीं पर सर्विस हो जाती है और सर्विस सेंटर पर भी ग्राहक जब सर्विस कराते हैं तो उनकी संतुष्टि लेवल काफी बढ़िया रहता है।
डिस्काउंट अल्टो K10 स्विफ्ट , वैगनआर पर उपलब्ध होगा
मारुति ने अपनी गाड़ियों की सेल को बढ़ावा देने के लिए शुरुआती सेगमेंट की गाड़ियों के मॉडल पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया है। डिस्काउंट अल्टो K10 स्विफ्ट , वैगनआर पर उपलब्ध होगा जो कि अपने सेगमेंट के बेहतरीन एंट्री लेवल गाड़ियां है। अल्टो 800 बंद करने के बाद मारुति ने एमिशन नॉर्म्स के तहत अल्टो K10 को बाजार में पूरी तरीके से रिप्लेस कर दिया है। यह नई गाड़ी लोगों को पुरानी अल्टो 800 के दाम पर आसानी से मुहैया हो सकती है।
कंपनी ने अल्टो K10 के दामों में 68 हजार तक की बड़े बचत का ऐलान किया है। अल्टो K10 आधुनिक डैशबोर्ड फीचर के साथ साथ जीपीएस नेवीगेशन इत्यादि और एंड्राइड auto support बनाया गया है। अल्टो K10 गाड़ी की कीमत4.6 लाख रुपए से लेकर 6.9 लाख तक जाती है। गाड़ी में फुल ऑटोमेटिक संचालन का भी विकल्प इस कीमत में मिल जाता है। वही सीएनजी के साथ भी विकल्प इसी कीमत के अंदर आता है। मारुति सुजुकी की तरफ से शुरू होने वाली पहली फैमिली गाड़ी की खरीदारी है। अभी आपको चल रहे ऑफर के तहत महज 5 लाख रुपए से शुरू होकर 6.9 लाख में उपलब्ध हो जाएगा. कंपनी के तरफ से मौजूदा समय में वैगनआर की खरीदारी के लिए ₹54000 डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। टॉप मॉडल में गाड़ी में ऑटोमेटिक ड्राइविंग के साथ-साथ सीएनजी विकल्प भी मौजूद है।