यहां जाने कैसे ADAS बचा सकता है आपको एक्सीडेंट से ,यहां जाने इसके बारे में सब कुछ

भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना चाहते हुए भी कई बार ऐसा होता है कि हमारी गाड़ी सामने वाली गाड़ी से टकरा जाती है इसकी वजह से कभी कभी भारी नुकसान हो जाता है वहीं अगर हादसा हाईवे पर हो तो इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है और लोगों की जान भी जा सकती है। इस समस्या को दूर करने के लिए ऑटो निर्माता कंपनियां काफी दिनों से एक फीचर की तलाश में थी जिससे इस खतरे को कम किया जा सके।
आखिरकार एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम(ADAS)ने इस खतरे को काफी हद तक कम किया है। हम आपको सिस्टम के बारे में बताते है।
Advanced Driver Assistance Systems?
एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम एक टॉप क्लास मेकनिज्म है यह आपको ऑटोमेटिक कार वाली फिलिंग देता है। यह किसी जर्मनिया मेरी की गाड़ी में नहीं बल्कि भारत में बनी महिंद्रा की कारों में भी देखने को मिलता है। एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम बहुत ही खास सेफ्टी फीचर है जो आप को सुरक्षित रखने में हेल्प करता है यह सिस्टम आगे चलने वाली गाड़ी से एक समान दूरी मेंटेन करने के लिए यूज किया जाता है।
भारतीय बाजार की इन SUV में मिलेगा ADAS
यह सिस्टम आपको भारतीय बाजार में मिलने वाली 3 बजट एसयूवी में देखने को मिलता है। इसे सबसे सस्ती एमजी मोटर्स की एसयूवी और महिंद्रा एक्सयूवी 700 इसके अलावा एमजी मोटर्स की ग्लोस्टर एसयूवी में भी देखने को मिलता है।'
ये कंपनी बनाती है ADAS
यह फीचर आपको अधिकतर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली गाड़ियों में ही देखने को मिलता है। लेकिन बाजार में कुछ ऐसी भी गाड़ियां हैं जिनमें आपको नॉर्मल इंजन के साथ भी ये फीचर देखने को मिलेगा।Mobleye कंपनी ADAS बनाने वाली एक दिग्गज कंपनी है।
कितने मोड और इसकी खासियत
इस को कंट्रोल करने के लिए आपको इसमें तीन मोड देखने को मिलते हैं। इसमें आपको स्लो ,फास्टर और नार्मल मोड देखने को मिलेंगे इसके साथ ही इसमें आपको फाइनल कोलेजन ऑप्शन भी मिलता है जिसे एक्टिव करने पर यह आपकी गाड़ी को टक्कर से बचाता है। इसके अलावा इसमें आपको ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम भी देखने को मिलता है इसमें आपको वार्निंग और असिस्टेंट मोड मिलता है जो आपको वॉर्निंग देने के साथ-साथ गाड़ी को स्लो करने की भी सलाह देगा। '
ADAS कैसी सिचुएशन में करेगा काम
अगर आपकी गाड़ी की स्पीड 30 किलोमीटर प्रति आवर है तो यह फीचर आप के काम आता है। मान लीजिए आपकी गाड़ी 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है और सामने आने वाली गाड़ी तेज स्पीड में चल रही है और अचानक धीमी हो जाती है ऐसे में समय में अगर आप नहीं सिस्टम को ऑन कर रखा है तो आपकी गाड़ी ऑटोमेटिक धीमी हो जाएगी इसका सबसे बढ़िया इस्तेमाल आपको ट्रैफिक और भीड़ वाली जगह पर देखना मिलेगा। महिंद्रा एक्सयूवी 700 में दिया गया ADAS सिस्टम खास भारतीय सड़कों के लिए डिजाइन किया गया है।
ADAS के नुकसान
ADAS के साथ कुछ समस्या भी है, जो आपको परेशान कर सकती है। जब भी कोई गाड़ी आपके कार के काफी पास से गुजरेगी, कट मारने या फिर साइड मारने की कोशिश करेगी तो यह सिस्टम एक्टिव हो जाएगा। ऐसे में बार-बार गाड़ी का अचानक धीरे हो जाना भी आपको काफी परेशानी कर सकता है। इसके अलावा आपको ADAS सिस्टम वाली कार के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे, क्योंकि यह सिस्टम आपको बहुत सस्ती गाड़ियों में देखने को नहीं मिलता है।
ADAS का फायदा
यह सिस्टम अचानक एक्सीडेंट होने वाले खतरों से आपको काफी हद तक बचा सकता है। जैसे मान लीजिए कि आप कार ड्राइव कर रहे हैं और आपकी आंखें बंद हो गईं या आपका ध्यान इधर उधर है, तो ऐसी कंडीशन में ये आपको सुरक्षित रखने में काफी उपयोगी साबित होता है। इसके एक्टिव रहने पर कोई दुर्घटना नहीं होगी। यह सिस्टम सुरक्षा कवच के रूप में काम करता है।