Movie prime

किआ सॉनेट का नया वर्जन आया सामने ,यहां जाने कितना हुआ है उसके फीचर्स में बदलाव

 

ये  नई सॉनेट  फेसलिफ्ट की पहली तस्वीर है लेकिन यह वही मॉडल नहीं हो सकता जो भारत में आ रहा है जबकि सॉनेट  में क्या कुछ बदलाव किया गया। ऐसे भी देखा जा सकता है भारत आने वाली नई सोनेट कॉस्मेटिक अपडेट के साथ देखने को मिलेगी। इसकी लांचिंग की उम्मीद अगले साल की शुरुआत में की जा रही है। 

एक्सटीरियर और इंटीरियर 

तस्वीरों  में देखने से पता चलता है की  नई सोनेट फेसलिफ्ट सिकुड़ी हुई सेल्टोस की तरह दिखती है ,जिसमे मैन हेंड लेम्प डिजाइन को बिना बदलाव के कंटीन्यू किया गया है लेकिन इसके साथ जुड़े हुए drl  को नया ट्रीटमेंट मिलता है। फ्रंट बंपर भी मामूली बदलाव देखने को मिलेगा। अलॉय व्हील का लुक भी ड्यूल टोन भी मिलता है। जैसा  कि पहले ही खुलासा हो चुका है कि नहीं अपने अवतार में  सॉनेट  के इंटीरियर को नए कलर नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ- साथ एक नया सेंटर  कंसोल भी मिलेगा। जो बट्नों की ढेर को बदल देगा । 

इंजन और राइवल्स 

वही  इंजन की बात करें तो इसमें कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला यानी  की मौजूदा 1  पॉइंट 2 L एस्पिरेटेड पेट्रोल फ्लैगशिप टर्बो पेट्रोल यूनिट और डेढ़ लीटर डीजल के साथ बरकरा रहेगा।  अपने मौजूदा  स्वरूप और सोनेट एक पॉप्युलर कार  बनी हुई है लेकिन इसे  कड़ी टक्कर मिल रही है क्योंकि इस  सेगमेंट में नई  हुंडई वेन्यू के साथ-साथ नई टाटा नेक्शन के साथ और भी कई राइवल्स की लॉन्चिंग हो चुकी है।  मौजूदा समय में  सोनेट  बिक्री के मामले में से से piche हैलेकिन 4 मीटर से कम वाले सेगमेंट में अपने आप में एक बड़ी विक्रेता बनकर बैठी है।