Movie prime

रात को एक्सीडेंट होने के पीछे केवल नींद या अँधेरा ही नहीं ,होता है ये बड़ा कारन ,शायद आपको नहीं पता

 

अक्सर आपने सुना होगा कि हादसे अगर रात के समय होते हैं। कभी लंबी ड्राइव पर जाने से पहले भी सलाह देते हैं की रात होने से पहले मंजिल पर पहुंच जाना या फिर रात के समय गाड़ी मत चलाना। दिन में दिन में ही कार चलाना   इसका कारण नींद या आलस होता है। लेकिन हादसों की वजह के पीछे जो सबसे बड़ा कारण है। वह विजिबिलिटी होती है ये सुनकर सभी के मन में बड़ा सवाल ही आया होगा कि कार  की लाइट का काम होना अंधेरा होना हादसों का सबब बनता होगा। 

हादसों के पीछे एक दूसरी बड़ी वजह होती है

लेकिन यह बात भी पूरी तरह से सही नहीं है।  दरअसल हादसों के पीछे एक दूसरी बड़ी वजह होती है अब ये वजह लापरवाही के चलते होती है या भूलवश।  दोनों ही कारण हो सकते  है हम बात कर रहे है खराब विजिबिलिटी  की तो उसके पीछे केवल रोशनी कारण नहीं होती बल्कि सबसे बड़ा कारण होता है कार की विंडस्क्रीन का गंदा या टूटा हुआ होना। कार  के चलाने  के दौरान रात के समय विंड स्क्रीन आपका सबसे बड़ा सुरक्षा कवच होती है। लेकिन यदि आपकी सुरक्षा कवच डैमेज हो तो  हादसे को आने से कोई नहीं रोक सकता है। 

ये होता है कारन 

गंदी  विंडस्क्रीन होने से आपकी विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है। यह विंड स्क्रीन पर पड़ने वाली दूसरी गाड़ियों की लाइट की  चौंध तीन गुना तक ऐसी कंडीशन में बढ़ जाती है  इसके बाद आप कुछ भी सामने नहीं देख सकते है। यह पूरी तरह से टूटी विंडशील्ड के साथ भी होता है इसी के चलते रात को ऐसी विंडस्क्रीन के साथ ड्राइव करने पर लोगों को सही तरीके से रास्ता नहीं दिखाई देता और हादसा हो जाता है।।कभी भी टूटी हुई या क्रैक विंडस्क्रीन के साथ कार  को ड्राइव ना करें। 

विंडस्क्रीन यदि डैमेज हो गई है तो उसे तत्काल  बदलवा ले  इसके साथ कार  को ड्राइव करने से पहले हमेशा साफ करें। खासकर विंडस्क्रीन को अंदर से बाहर से पूरी तरह से साफ करें। हाथ के दाग भी खतरनाक हो सकते हैं। विंडस्क्रीन को साफ करने के लिए आप बाजार में आने वाले सॉल्यूशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। वही इसको साफ करने का आसान तरीका इस पर पानी का स्प्रे करने के बाद अखबार को इसको अच्छी तरह से साफ करें इसके बाद एक सॉफ्ट कपड़े इसे पोंछ दे।