Indusind बैंक कर रहा है जप्त गाड़ियों की नीलामी एकदम सस्ते में ,10 लाख की गाड़ी मिलेगी आधे दामों में

एक रिपोर्ट की जानकारी के बाद :अगर आपको दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन सस्ते में खरीदने की इच्छा है तो आपको बैंक अपने नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दे रहे हैं। बैंक से लिए लिए लोन लोन लोन ना चुका पाने की वजह से जप्त गाड़ियों की नीलामी Indus easy wheels platform से की जाने वाली है।
चार पहिया वाहन और दोपहिया वाहन दोनों खरीदने का मौका मिल सकता है
इंडसइंड बैंक के द्वारा लिए गए लोन पर गाड़ियां जिस पर किस्त नहीं चुकाई जा सकी है उन्हें जब जप्त किया गया है। ऐसे जप्त की गयी गाड़ियों की नीलामी बैंक की तरफ से की जा रही है। इसके तहत आपको चार पहिया वाहन और दोपहिया वाहन दोनों खरीदने का मौका मिल सकता है।
जहां तक गाड़ियों के दाम की बात करी तो वह महज मूल कीमत की 30 परसेंट दाम पर बिक्री हो रही है। अर्थात जिन गाड़ियों की कीमत 10 लाख रुपए तक है वह गाड़ियां आप को आराम से 3 लाख रुपए तक में मिल जाएंगे।
Bank देगी यह भरोसा
गाड़ी का संपूर्ण पेपर और NOC सर्टिफिकेट.
गाड़ी पर लोन.
गाड़ी पर इंश्योरेंस.
गाड़ी प्रमुख सर्विस.
गाड़ी के लिए रोडसाइड असिस्टेंट और खराब होने पर गो मैकेनिक की सेवा.