Movie prime

क्या आपका बजट है 10 लाख से निचे तो इस शानदार फीचर्स से लेस गाड़ी का नहीं कर सकता कोई मुकाबला

 

मार्केट में आज हर कंपनी अपनी गाड़ियों को बेहतर से बेहतर बनाने में लगी हुयी। फिर चाहे फीचर्स ,बिल्ड  क्वालिटी या माइलेज। अब कई मामले में गाड़ियां पहले से बेहतर हो गई है। देखा जाए तो भारत में पिछले कुछ सालों में नौकरी पैसा लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है। पर्चेजिंग पावर के बढ़ने से मिडिल क्लास लोगों का झुकाव  कारो  की तरफ बढ़ा है। यही वजह है कि देश में बजट कॉन्पैक्ट एसयूवी कारों की भारी डिमांड देखी जा रही है।  इस बदलाव को देखते हुए कई कार  कंपनियों ने मार्केट में 10 लाख रुपए से कम  के बजट में और गाड़ियां उतार दी।  अगर आपका भी बजट 10 लाख से कम है तो हम आपको बता रहे हैं ऐसी एसयूवी के बारे में जिसमें आपको बेहतर इंजन और पावर के साथ हो सभी खूबियां मिलेगी। जो एक बजट कार  में होनी चाहिए। हम बात कर रहे हैं रुति सुजुकी ब्रेजा  की जो की नौकरी पैसा लोगों के लिए एक परफेक्ट SUV  है। 


103 bhp  की पावर और 137 nm  का टॉर्क जनरेट करता है

इसमें डेढ़  लीटर का स्मार्ट हाइब्रिड ,पेट्रोल इंजन मिलता है जो 103 bhp  की पावर और 137 nm  का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ फाइव स्पीड मैनुअल और फाइव स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स से जोड़ा गया है । कंपनी से मैन्युअल ट्रांसमिशन में सीएनजी के साथ भी पेश करती है। माइलेज के मामले में ब्रेजा आपकी कहीं से भी निराश नहीं करेगी। कंपनी के अनुसार ,ब्रेजा का ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.8 kmpl  का माइलेज देता है।  वही सीएनजी में इसकी माइलेज 25.51 km/kg है । 

मारुति ब्रेजा अपने सेगमेंट में की सबसे अपडेटेड फीचर से लैस है

फीचर्स के  लिहाज से देखे तो मारुति ब्रेजा अपने सेगमेंट में की सबसे अपडेटेड फीचर से लैस है ।  कंपनी ने इसमें 9 इंच का स्मार्ट प्रो प्लस टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल का प्ले कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसके अलावा 4 स्पीकर ऑन साउंड सिस्टम ,360 डिग्री कैमरा ,वायरलेस फोन चार्ज ,सिंगल पैन सनरूफ  और  एंबिएंट लाइटिंग जैसे कई फीचर्स भी मिलते हैं। इसके अलावा इसमें पिछली सीट के लिए एसी वेंट्स भी दिए गए हैं। कंपनी में सुजुकी  कनेक्ट कनेक्टेड फीचर्स सूट भी दे रही है। यह अपने सेगमेंट की पहली suv  थी जिसे पैडल शिफ्टर्स  और हेड अप डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया किया गया था।  मारुति ब्रेजा की कीमत 8 पॉइंट 29 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 13.98 लाख रुपए तक जाती है। ब्रेजा का मुकाबला हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सॉन, रेनॉल्ट काईगर और निसान मैग्नाइट से है।