Movie prime

कार के इंश्योरेंस में बचाने है पैसे तो ये तरिके है बड़े काम ,यहां जाने कौनसी ट्रिक से बचेगा आपको हजारों रुपया

 

कार या अन्य कोई अन्य गाड़ी रखने पर हर साल   कई तरह के खर्च होते हैं । इन खर्चों में गाड़ी की बीमा की किस्तों  का खर्च में शामिल है। अगर आपके पास महंगी गाड़ी है तो बीमा की क़िस्त भरने  में भी आपको अच्छा खासा खर्चा होगा। इंश्योरेंस अब अनिवार्य है। बीमा होने पर दुर्घटना आदि में गाड़ी को कोई नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करती है।  वाहन  से किसी को चोट लगने या मृत्यु होने परउस व्‍यक्ति या आश्रितों को बीमा क्‍लेम भी इंश्‍योरेंस कंपनी ही देती है। इंश्योरेंस प्रीमियम को कम करने के कभी कुछ नुस्खे हैं। अगर आप इनका इस्तेमाल करते हैं तो अच्छा खासा पैसा बचा सकते हैं। 

कार की बीमा पॉलिसी खरीदते या  उसे रिन्यू कराते समय आपको कुछ सावधानियां बरतनी की जरूरत है।  पैसे बचाने के लिए यह लापरवाही से करने का नहीं है। गलत प्रीमियम चुनने  प्रीमियम तो ज्यादा चुकाने पड़ेंगे , सुविधा भी कम मिलती ह। साथ इंश्योरेंस क्लेम लेते समय बरती  गई सावधानी भी प्रीमियम असर  डालती है। हम आपको बताते हैं कौन सी ट्रिक अपनाकर  आप पैसा बचा सकते हैं। 

पुंछ परख करे काम 

 कार  इंश्योरेंस आपकी जेब पर काफीबोझ तभी डालेगा जब इंश्योरेंस पर लेने से पहले पूरी जांच पड़ताल नहीं करेंगे।  ऐसा आप घर बैठ कर सकते है इंटरनेट पर आजकल  बहुत से प्लेटफार्म में जाने बिन कंपनियों की बीमा पॉलिसी का तुलनात्मक अध्ययन करते हैं। आपकी जरूरतों के मुताबिक सबसे सस्ता प्लान चुनने में यह मददगार हैं। आप ऑनलाइन भी इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकते हैं। 

पे एज यू ड्राइव 

 उपयोग-आधारित या टेलीमैटिक्स कार बीमा घरेलू बाजार में नए कांसेप्ट है लेकिन यह धीरे-धीरे लोकप्रिय होता जा रहा है। परंपरागत रूप से मोटर बीमा कार  के मेक और  मॉडल द्वारा निर्धारित किया जाता है न  की ग्राहक के ड्राइविंग पैटर्न से।  इसके उलट 'पे एज यू ड्राइव'  मॉडल कार के ड्राइविंग व्यवहार और इसके यूज पर जोर देता है, यानी कार  द्वारा तय की गई दूरी के आधार पर। वाहन द्वारा तय की जा रही दूरी के आधार पर प्रीमियम की गणना के हिसाब से प्रीमियम की लागत कम करने में मदद मिलती है और आप सामान्य प्रीमियम से काफी कम भुगतान करते हैं यदि आप कार  काम चलाते हैं तो बेहतर पेज यू ड्राइव मॉडल आपके लिए बेस्ट है। 

छोटा क्लेम लेने से बचे 

जब साल भर में कोई बीमा क्लेम नहीं किया जाता है तो बीमा कंपनी नो क्लेम बोनस देती है। अगले साल के लिए बीमा पॉलिसी प्रीमियम से भी से 50 फ़ीसदी तक छूट मिलती है। अगर आपने कई वर्षों तक ncb  का फायदा उठाया है तो नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं डेंसिटी को ट्रांसफर किया जा सकता है।  इसलिए गाड़ी को  हुए  नुकसान को क्लेम नहीं लेना  चाहिए ।