तेज बारिश में जाना है गाड़ी चलाकर तो यहां जानें कौनसी बातों को रखना है ध्यान ,बच सकते है एक्सीडेंट से

इस समय देश के विभिन्न राज्य में बरसात हो रही है। बरसात के मौसम में वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी बरतनी की जरूरत है कि कोई बड़ा हादसा ना हो आज हम आपको बताते हैं की बारिश के दौरान सही ढंग से गाड़ी चलाने के बारे में।
ओवर स्पीडिंग
बरसात के मौसम में अगर ओवर स्पीड में गाड़ी चलाते हैं तो ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते ही है साथ ही आप अपनी जान जोखिम में डालते हैं। उदाहरण के टूर पर मान लीजिए आप 90 से 100 की स्पीड में अपनी गाड़ी को रश कर रहे हो। अचानक बीच में गड्ढा मिल जाता है जो बरसात के कारण भरे पानी की वजह से नहीं दिखाई देता है। ऐसे में आपकी गाड़ी सीधे उसके अंदर आ सकती है या फिर उसे टकरा सकती है जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है बरसात के दिनों में धीमी गति से अपनी गाड़ी को चलाएं और रोड के चारों तरफ अपनी नजर रखें।
डिफॉगर का इस्तेमाल करें
बरसात के मौसम में गाड़ी के विंडशील्ड पर फॉग जमने की समस्या में है। जब बाहर का तापमान और गाड़ी के अंदर का तापमान बिल्कुल विपरीत होता है तो गाड़ी के विंडशील्ड पर पूरी तरीके से जम जाता है जो वाइपर चलने परभी नहीं हटता है। ऐसे में गाड़ी के अंदर डिफोगर फीचर दिया जाता है जिसको दबाने के बाद और फैन को थोड़ा तेज करने के बाद अपनी गाड़ी की विंडशील्ड के सारे फॉग हटा सकते हैं।
इस मौसम में गाड़ी के वाइपर में लगे ब्लड को चेंज करवा ले। ब्लेड की एक समय सीमा हो जिससे मैं आपको 6 महीने के अंतराल में बदलवाते रहना चाहिए जिससे गाड़ी के विंडशील्ड को नुकसान नहीं पहुंचता है।