Movie prime

चाहिए अगर बेस्ट माइलेज तो कार के गियर की इस गणित को समझने की करे कोशिश

 

देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते कार चलाना काफी महंगा हो गया है। इसमें हर कोई चाहता है कि उनकी कार ज्यादा से ज्यादा माइलेज दे।  आपकी गाड़ी कितना माइलेज देती है सिर्फ उसके इंजन पर ही डिपेंड नहीं करता है बल्कि आपके ड्राइविंग  स्टाइल से भी माइलेज ऊपर या नीचे होता है। बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि कार को किस गियर में चलाई जिससे उनको बेस्ट माइलेज मिले।  आज हम आपको इसी सवाल का जवाब बताने जा रहे हैं। 

 किसी भी कार का पहला गियर आपको पॉवर ज्यादा ऑफर करता है हालाँकि इसमें सबसे कम माइलेज मिलता है। ऐसा माना जाता है कि टॉप गियर में कार चलाने पर आपको सबसे बेस्ट माइलेज मिलता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपकी कार सही स्पीड पर भी हो आम तौर पर आपको 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर ही टॉप गियर का इस्तेमाल करना चाहिए। 

जबकार  टॉप गियर और ज्यादा स्पीड फ्री अच्छा माइलेज देती है तो सिटी ड्राइविंग के दौरान यह कैसे संभव हो पाएगा। 

आमतौर पर ट्रैफिक के चलते आप शहर के अंदर कम स्पीड पर ही कार चला पाते हैं ऐसे में अगर आप स्लो स्पीड पर ही टॉप गियर लगा देंगे तो इंजन पर लोड ज्यादा पड़ेगा उसी स्थिति में भी माइलेज घट सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप तीसरे या चौथे गियर  को रखने की कोशिश करें। कार की माइलेज में आरपीएम मीटर का भी अहम रोल होता है। इस मीटर  के ज़रिए आप जान सकते हैं कि आप सही  गियर में सही स्पीड सरकार चला रहे हैं। यही  नहीं जानकारों का कहना है कि आपकी कार भले ही किसी भी गियर में हो लेकिन अगर इसके आरपीएम 1500 से 2000 के बीच है तो आप सही स्पीड पर कार चला रही हैं। 

कार माइलेज बढ़ाने के कुछ टिप्स 

कार रके माइलेज इस बात पर निर्भर करता है जैसे के इंजन का साइज ट्रांसलेशन का प्रकार और ड्राइविंग स्टाइल आदि। 
एयर फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें और बदले एयर फिल्टर के गंदे होने से इंजन का प्रदर्शन कम हो जाता है जिससे आपकी कार का माइलेज घटता है। 
 टायर प्रेशर नियमित रूप से जांच में सही टायर प्रेशर आपकी कार की माइलेज में बड़ा अंतर कर सकता है। 
 नियमित रूप से इंजन ऑयल बदले। अगर ऑयल  खराब हो जाता है इंजन की खपत बढ़ जाती है।