Movie prime

अगर चाहिए शानदार म्यूजिक सिस्टम तो ये गाड़िया है आपके लिए है बेस्ट ऑप्शन

 

अगर आप किसी लंबे समय पर सफर पर निकल रहे हो गाड़ी के अंदर कोई दमदार म्यूजिक सिस्टम लगा है तो बात कुछ और ही है म्यूजिक ना केवल आपको मैंटली सुकून देता है बल्कि आपके सफर को भी यादगार बनाता है। इसलिए इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं। उन कारों के बारे में जिनके अंदर प्रीमियर म्यूजिक सिस्टम मिलता है। 

टाटा नेक्सन 


टाटा नेक्सन में हरमन के 4  प्रीमियम स्पीकर लगे होते हैं इसकी म्यूजिक वाली इतनी बेहतरीन है कि आपको मजा ही आ जाएगा।  टाटा नेक्सन की शुरुआती कीमत 8 लाख 88 रूपये है वहीं अगर आप इसके टॉप वैरियंट को खरीदेंगे तो आपको हरमन के पूरे 8 स्पीकर मिलेंगे। जिससे इस गाड़ी की म्यूजिक क्वालिटी और भी बेहतरीन हो जाती है और यह गाड़ी चलती फिरती डीजे बन जाती है। 

 रेनॉ काइगर 

 रेनॉ काइगर के RXZ वैरीअंट के हरमन में 6  स्पीकर मिलते हैं इसके अलावा इसमें Arkamys के 3डी साउंड सिस्टम भी लगे हुए हैं। म्यूजिक के बहुत बड़े दीवाने हैं  रेनो कि इस कार को ले सकते हैं। इस गाड़ी की शुरुआत कीमत 8 लाख 88 हजार रुपये एक्स-शोरूम है। 

 हुंडई i20 

अगर आप हुंडई की कार खरीदना चाहते हैं या चाहते हैं किस की म्यूजिक वाली टीवी बेस्ट रहे तो आप हुंडई i20 ले सकते हैं।हुंडई i20 में बॉस के साथ स्पीकर लगे हुए हैं, जो फैक्ट्री फिटेड आते हैं।  हालांकि यह सुविधा i20 आपको मिलेगी जिसकी कीमत ₹त 9 लाख 1 हजार रुपये है 

मारुति सुजुकी बलेनो 

मारुति सुजुकी बेलेनो  में साउंड सिस्टम में होते हैं हालांकि, ये सुविधा इस गाड़ी के अल्फा वेरिएंट में ही मिलेगी। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 9 लाख 28 हजार रुपये एक्स-शोरूम है।