Movie prime

चाहिए दिवाली पर सस्ती कार तो ये कार आपके हर बजट में बैठेगी फिट ,शानदार माइलेज वाली कार का मेन्टेन्स है मोटरसाकिल जितना

 

त्यौहारी  सीजन शुरू हो गया है। दिवाली भी आने को हम लोग इस दौरान नई कार  लेने की प्लानिंग कर रहे हैं। ज्यादातर  लोग इस दिवाली और धनतेरस पर अपने परिवार के लिए नई गाड़ी खरीदने के बारे में जरूर सोच रहे होंगे।  लेकिन कई बार बजट के चलते लोग इस प्लानिंग को कैंसिल कर देते हैं। ऐसे में पूरे परिवार को निराशा होती है।  लेकिन इस दिवाली आपके परिवार को कुश  करने के लिए आपके पास ऐसा मौका है जिसके चलते आपके बिना पैसे खर्च के एक शानदार हैचबैक का मालिक बनने की खुशी होगी। यह भी कोई आलतू फालतू गाड़ी नहीं बल्कि 20 सालों से भी ज्यादा समय से देश की टॉप सेलिंग कारों में अपनी जगह बनती रही है।  देश की सबसे किफायती और ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों में से एक है। इसका मेंटेनेंस इतना कम है जितने आप एक मोटरसाइकिल को आसानी से मेंटेन कर सकते हैं। वहीं इसके फाइनेंस करवाने पर आपकी किस्त भी बजट में आएगी। इस कार  को बनाती  है देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी यानी एक बेहतरीन  कार के साथ आपको भरोसा भी मिलेगा। यहां पर हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी वेगनआर की। 

दो इंजन ऑप्शन और सीएनजी वेरिएंट के साथ आने वाली है वेगनआर और छोटी फैमिली के लिए परफेक्ट कार  है यह आपके साथ सालों साल तक निभाएगी ।  आइये जानते हैं क्या है इस कार की खासियत और कैसी से जीरो डाउन पेमेंट पर अपना बना सकते हैं। 

दमदार इंजन 

वेगनआर  में आपको दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इससे आपको 1 पॉइंट 0  लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है। कार  को कंपनी सीएनजी वेरिएंट में भी ऑफर करती है। कार  के माइलेज की बात की जाए तो यह पेट्रोल पर 27 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 32 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देती है।  वहीं कार के मेंटेनेंस की बात की जाए तो वैगनआर की सालाना मेंटेनेंस ₹6000 तक आती है। ऐसे में इस महीने के खर्च के तौर पर देखा जाए तो ₹500 तक बैठता है। हालांकि ये  सामान्य सर्विस की कीमत है। यदि कोई स्पेयर या खराबी को आप ठीक  करवाते हैं तो आपकी कीमत ज्यादा हो सकती है । 

कीमत में भी शानदार 

वेगनआर  देश में मौजूद सबसे सस्ती हैचबेक  कारों में से एक है। इसका बेस वेरिएंट आपको 5 पॉइंट 54 लाख  रुपए में उपलब्ध हो जाएगा।  वहीं इसके  टॉप वैरियंट की बात की जाए तो यह 7 पॉइंट 42 लाख शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।कार  प्रदेश की लगभग सभी बैंक और एनबीएफसी फाइनेंस की सुविधा भी देता है।वेगनआर पर आप ऑन रोड कीमत पर कार  लोन ले सकते हैं। यदि आप इसका  बेस मॉडल  लेते हैं तो यह आपको ऑनरोड  6,09,984 रुपए का पड़ेगा।  इसकी कीमत पर 7   साल के लिए 9% की ब्याज दर से कार  लोन लेने पर आपकी कि हर महीने 9814 रुपए आएगी। वही इंटरेस्ट के तहत आपको 7 साल में 2,14,399 रुपए देने होंगे।