Movie prime

चाबी भूल गए गाड़ी के अंदर तो न ले टेंशन ये तरिके आएंगे आपके काम

 

आमतौर पर लोग चलाते गाड़ी चलाते समय सतर्क रहने की सलाह देते हैं इसके बावजूद कई लोग छोटी-छोटी गलतियां कर ही देते हैं इसकी वजह से उन्हें परेशानियां होती है दरअसल  गाड़ी रुकने के बाद कुछ लोग डोर लॉक  होने के बावजूद चाबी अंदर भूल जाते हैं ऐसी स्थिति में उन्हें गाड़ी को खोलने के लिए दूसरी चाबी की जरूरत पड़ती है अगर आपके साथ आपके आसपास हो तो घर से  लोग दूसरी चाबी मंगवा सकते हैं लेकिन तब लंबी दूरी की यात्रा करते समय ऐसा करना नामुमकिन होता है कई लोग शीशा तोड़कर  गाडी का लॉक खोलते हैं इससे  समय और पैसे दोनों का नुकसान होता है। इसलिए हम आपको ऐसे कुछ तरीके बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप डोर से अनलॉक कर सकते हैं। 

 जूते के फीते से  खोला जा सकता है दरवाजा 

जूते  के फीते  से दरवाजे को खोलने के लिए सबसे पहले आपको  इससे फ़ंदानुमा गोल नोट बनाना है और इसके दोनों सिरों को अपने दोनों हाथों में पकड़ना होगा। इसके बाद आपको जूते के फीते को सीधा करके दोनों सिरों की बहार रखते हुए बीच वाले हिस्से को काट के  डोर साइड से अंदर डालना होगा और लॉक में फंदे को फंसाना होगा। इसके बाद दोनों हाथों से फीते को खींचकर टाइट करना बोगा और ऊपर खींचना होगा. इस तरह आप जूते के फीतों से कार का दरवाजा खोल सकते हैं। 

लोहे की रॉड या पेचकस की मदद से खोल सकते हैं दरवाजा 

 पेजकस  जरिए भी आप गाड़ी  का  दरवाजा खोल सकते हैं इस तरीके में आपको पेचकस की सहायता से कार के गेट को खींचना होगा और उसमें रॉड  के अंदर डालने की जगह बनानी होगी। अब आपको रॉड  के जरिये के  नॉब  को ऊपर की तरफ खींचना होगा। 

स्केल से भी खोल  सकते हैं दरवाजा 

स्केल के जरिए पुराने मॉडल की कारों का दरवाजा खोला जा सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले कार के दरवाजे की   हटाना होगा दरवाजे की ग्लास रिप को हटाना होगा और फिर स्केल को अंदर डालकर हैंडल नॉब को धक्का देना होगा।  इतना कहते ही दरवाजा में लगा नॉब ऊपर आ जाए और आपका दरवाजा खुल जाएगा। 

हैंगर भी आ सकता है काम 

आप हैंगर की सहायता से भी अपनी कार को अनलॉक कर सकते हैं।  इसके लिए आपको हैंगर के तार को एक किनारे से मोड़ लेना होगा और दरवाजे की रबड़ के बीच में उसे डालना होगा।  इसके बाद आपको हुक के जरिए लॉकिंग सिस्टम तक पहुंचना होगा और उसे खोलना होगा।