मारुती जिम्नी खरीदने की सोच रहे है तो पहले पढ़े ये खबर ,आप बदल लेंगे आपकी राय

अगले महीने लांच होने जा रही मारुति जिम्नी के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से कार के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर फीचर तक सभी जानकारी आज हम आपको बताते हैं जिनके जानने के बाद आप जिम्नी के बारे में अपनी एक अलग राय बना सकते हैं। मारुति सुजुकी NEXA शोरूम से बिक्री के लिए मार्केट में आने वाली जिम्नी एक नॉर्मल चाबी मिलती है। इसमें लॉक और अनलॉक अलावा कोई और भी फीचर नहीं दिया गया है। 4 इंटू 4 बेस के साथ आने वाली इस कार में नए प्लेटफार्म का उपयोग किया गया है। कार के फ्रंट में फॉग लैंप इंडिकेटर और प्रोजेक्टर हैडलाइट के अंदर ही एलइडी डीआरएल मिलता है।
शार्प मेंटल फिनिश बंपर और ग्रिल मिल जाता ह
वही बंपर के पास एक हेडलाइट भी दिया गया है। इसके अलावा शार्प मेंटल फिनिश बंपर और ग्रिल मिल जाता ह। बड़ी बात यह है कि इस कार में कोई भी 360 डिग्री कैमरा नहीं दिया जा रहा है। इसके पीछे कोई ठोस कारण समझ नहीं आता है। कार में 15 इंच के एलॉय व्हील्स दिए जाते हैं। इसमें मिलने वाले टायर हाईवे के लिए तैयार किए गए हैं। हालांकि ऑफ रोड की सोच रहे कस्टमर्स को टायर बदलने होंगे।
कार के फ्रंट डोर और बूट डोर के साथ रिक्वेस्ट सेंसर दिए जा रहे हैं। यह स्मार्ट फीचर जोड़ा गया है। कार में बूट स्पेस को साधारण रखने की कोशिश की गई है। इसमें ट्रंक लाइट भी मिलती है साथ ही 12 वाट का चार्जिंग सॉकेट भी मिलता है। यह ऑफरोडिंग के दौरान आपकी काफी मदद कर सकता है मजे की बात यह है कि कार के साथ स्टेपनी टायर दिया जा रहा है जो अलॉय व्हील साथ आता है।