नई गाड़ी खरीदने की है प्लानिंग तो यहां जाने महिंद्रा की लॉन्च होने जा रही इन धाकड़ गाड़ियों के बारे में

अगर आपका प्लान गाड़ी अभी गाड़ी खरीदने का बन रहा है तो आप इस प्लान को स्कीप कर सकते हैं। क्योंकि जल्दी ही भारत में महिंद्रा कंपनी की तरफ से ऐसी दो गाडियां लांच होने वाली जिनमे एडवांस फीचर ऑफर किए जाएंगे और इन दोनों गाड़ियों के लॉन्च का सभी को इंतजार है। इनके बारे में आज हम आपको बताते हैं।
महिंद्रा टॉप टू अपकमिंग suv ,s थार 5 डोर xuv300 फेसलिफ्ट।
महिंद्र थार 5 डोर
थार 3 डोर बहुत ही फेमस ऑफ रोडर गाड़ी है। भारत में और अब कंपनी में 5 डोर थार को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। यह गाड़ी टेस्टिंग के दौरान लद्दाख में भी देखी गई है। क्योंकि इस गाड़ी को ऑफ रोडिंग के लिए बनाया गया , इसलिए गाड़ी को ऑफ रोड वाली का कंडीशन में ही टेस्ट किया जा रहा है। यह गाड़ी भी मार्च 2024 में लॉन्च हो सकती है।
महिंद्रा xuv300 फेस लिफ्ट
महिंद्रा कंपनी गाड़ी को भारत में कंटिन्यू टेस्ट कर रही है। टेस्टिंग के दौरान ही इस अप कमिंग गाड़ी को देखा भी गया और टेस्टिंग के दौरान ऐसा पता चला है की गाड़ी के फ्रंट साइड में suv 700 की तरह लाइट दी जाएगी। गाड़ी में नए फीचर भी ऐड किए जाएंगे। मार्च 2024 में यह गाड़ी भारत में लॉन्च हो सकती है।