गाड़ी को कर रहे है लम्बे समय तक पार्क तो ना करे हेंड ब्रेक लगाने की गलती ,होगा तगड़ा नुकशान

लोग जब भी अपनी कार को पार करते हैं हेंड ब्रेक लगाते हैं। यही सब से सेफ तरीका भी माना गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह तरीका कई बार आपकी कार के लिए नुकसानदायक और आपके लिए खर्चीला साबित हो सकता है। खासकर जब आप कार को लंबे समय के लिए पार्क करने जा रहे हो। जब भी कोई कार को लंबे समय यानी एक या 2 महीने से ज्यादा समय के लिए पार्क करता है तो हैंड ब्रेक लगा दिया जाता है। ऐसा करने से गाड़ी को हिलाना डुलाना इसका आगे पीछे होना मुश्किल होता है और कार अपनी जगह पर सुरक्षित रहती है। अब यह सवाल उठता है कि हैंड ब्रेक लगाना कैसे नुकसानदायक हो सकता है। इस सवाल के जवाब में के लिए पहले हमें यह समझना होगा कि हैंडब्रेक आखिर काम कैसे करता है आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं ।
हैंडब्रेक लगाना नुकसानदायक हो सकता है जब भी आप है आपकी गाड़ी के हैंड ब्रेक खींचते हैं तो यह लगभग सभी गाड़ियों की पिछले पहियों को जाम कर देता है यह 80 प्रतिशत गाड़ियों में वायर बेस्ड सिस्टम होता है।जब आप हैंड ब्रेक लगाते है तो वायर की टेंशन से पिछले पहियों के ड्रम ब्रेक्स में बस अपनी पोजीशन लेकर उन्हें जाम कर देते हैं। जिन गाड़ियों में रियर में भी डिस्क ब्रेक होता है उनमें भी ये इसी मैकेनिज्म पर काम करते हैं और पहियों को जाम कर देते हैं।
कैसे होता है नुकसान
हैंडब्रेक खींचकर गाड़ी को लंबे समय तक खड़ा करने पर ब्रेक पैड्स कई बार ड्रम के साथ चिपक कर रह जाते हैं। इनका वापस पोजीशन पर लाना संभव नहीं होता। मैकेनिक हालांकि कई बार इसे सही करने का दावा करते हैं लेकिन एक बार पैड्स जब ड्रम से चिपक जाते हैं तो ऐसा बार बार होता है इसलिए आपको ब्रेक पैड्स बदलवाने पड़ते हैं। वहीं कई बार समस्या के चलते ड्रम भी बदलवाने पड़ते हैं।
बड़े नुकसान की आशंका
वहीं जब आप वापस अपनी गाड़ी को ड्राइव करने के लिए हैंडब्रेक हटाते हैं तो क्लस्टर में दिखने वाली है नूरे की लाइट तो हट जाती है लेकिन पैड्स ड्रम से चिपके रहते हैं इस स्थिति में कई बार लोग कार को लंबे समय तक चलाते रहते हैं. इस स्थिति में 3 बड़े नुकसान होते हैं.
पहला और सबसे बड़ा नुकसान होता है इंजन को. लगातार ब्रेक्स लगे होने और इसी में गाड़ी चलाने पर इंजन ओवरहीट हो जाता है. इसका सीधा नुकसान पिस्टन और रिंग्स को पड़ता है. यदि इससे संबंधित खराबी आती है तो ये नुकसान लाखों का भी बैठ सकता है।
दूसरा बड़ा नुकसान ब्रेक सिस्टम को बदलवाने का हो सकता है. ब्रेक्स के लगातार लगे होने के दौरान ड्राइव करने से ड्रम और पैड्स के साथ ही पूरी हैंडब्रेक असेंबली खराब हो सकती है. ये भी बड़ा खर्च हो सकता है। तीसरा और बड़ा नुकसान टायरों को होता है।
ब्रेक लगे होने के दौरान गाड़ी चलाने से टायर ज्यादा घिसते हैं और ऐसा कुछ दिन करने पर आपकी गाड़ी के टायर पूरी तरह से खराब हो सकते हैं और आपको इन्हें बदलवाना पड़ेगा।
हैंड वर्क नहीं तो फिर क्या करें
जब भी आप लंबे समय के लिए अपनी गाड़ी को पार्क करने जा रहे हैं तो कार को पहले या रिवर्स गियर में खड़ा करें इसके बाद कार के टायर के आगे पीछे ईंट या पत्थर लगा दें इससे आपकी गाड़ी आगे या पीछे की तरफ नहीं जाएगी और आप अपनी जगह पर सुरक्षित रहेगी।