कही आपकी कार में लीकेज को आप इग्नोर तो नहीं कार रहे ,तो यहां जाने इसके नुकशान

अगर आपकी कार से कोई भी लिक्विड गिर रहा है तो आप उसे नजर अंदर ना करें। इसके कारण आपके बीच रास्ते में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जो काफी जानलेवा भी साबित हो सकता है। अगर आपकी कार में ऐसा होता है तो आप इससे आराम से निपट सकते हैं। आज हम आपको इससे जुड़ी को जानकारियां देते हैं जिसे जानकर आप आराम से इसे ठीक कर सकते हैं।
इंजन ऑयल
कई बार आपने कार के इंजन ऑयल को टपकते हुए देखा होगा इसमें कलर की बात करें तो इसमें कई कलर का होता है। लेकिन इसका कलर ब्लैक ही होता है। अगर आप इसमें इंजन ऑयल पुराना है तो ब्लैक कलर की नजर आता है। अगर आयल कार के नीचे और टपकता दिक्कत इस तरह से मैकेनिक के पास चेंज करवा लेना चाहिए।
कार कूलेंट लीकेज
कई बार कार के कूलेंट में लीकेज की परेशानी आ जाती है लेकिन सवाल यह आता है कि कूलेंट लीकेज होती क्यों है ,आपकी जानकारी के लिए बता दे कूलेंट का कलर नॉर्मल ग्रीन कलर का होता है। अगर आपको यह देखने में गाढ़ा लगेगा तो कार में कूलेंट लीकेज को आप आसानी से ठीक कर सकते हैं। अगर आप इसको नजर अंदाज करते हैं तो इंजन अधिक गर्म हो जाता है इसके कारण बीच रास्ते में आपकी कार रूक भी सकती है। इसका लीकेज रेडिएटर से होता है लीकेज होने पर आपको रेडिएटर के आगे और पीछे चेक कर लेना चाहिए।
कार से पानी गिरना
अगर आपकी कार से पानी गिरना शुरू हो जाता है तो इसके पीछे का कार में जो ऐसी लगा होता है वो केबिन के अंदर से नमी लेता है इसके बाद रबड़ की नली के जरिए बाहर निकलता है। इसके कारण कार में लीकेज हो सकता है लेकिन ये एसी के होसेस पर भी निर्भर करता है।