कार चलाना सीख रहे है तो यहां जाने ADCD के बारे में ,लेकिन D है इनमे सबसे खास

कार ड्राइविंग सीखना सिर्फ शौक की बात नहीं रह गया हैं बल्कि मौजूदा समय की जरूरत भी बन चुका है। कार अब ज्यादातर लोगों की जीवन का हिस्सा बनती जा रही है ऐसे में अगर आप 18 साल से ऊपर है और अभी तक कार चलाना नहीं सीखी है तो सीख लेनी चाहिए। कार ड्राइविंग सीखने के लिए सबसे जरूरी है आप को उसके बेसिक्स के बारे में पता हो।
कार ड्राइविंग की बहुत से बेसिक होते हैं
वैसे तो कार ड्राइविंग की बहुत से बेसिक होते हैं लेकिन आज हम आपको लेवल एबीसीडी के बारे में बताएंगे क्या है। एबीसीडी जब कार ड्राइविंग सीखने की बात हो रही है तो A का मतलब होता है एक्सीलरेटर पेडल ,B का मतलब होता है ब्रेक पेडल ,C का मतलब होता है क्लच पेडल ,और D का मतलब होता है डेड पंडल। इन सभी के अलग-अलग काम है ए बी और सी के बारे में हो सकता है कि बहुत से लोग जानते हो लेकिन डी यानि डेड पेडल के बारे में कम ही लोगों को पता हैक्या होता है। डेड पैडल का काम डेड पैडल जैसा ही है जिसके नाम से पता चलता है कि एक डेड यानी कि बिना किसी काम का पेडल है।
लेकिन असल में इसका एक बड़ा काम के पैर को आराम देने के लिए इस पर रख सकते हैं। दरअसल ड्राइविंग के दौरान बाएं पैर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता है। बाएं पैर का इस्तेमाल कलर्स दबाने और रिलीज करने के लिए किया जाता है ऐसे में जब जब क्लच दबाना हो गया रिलीज करना होता है तब तब ही बाएं पैर का इस्तेमाल होता है यह तब किया जाता है जब गियर शिफ्ट करने होते हैं यानी की ज्यादातर समय आपका बाया पैर खाली रहता है। कोई से आराम देने के लिए बहुत सी कारों में डेड पैदल दिया जाता है जो क्लच पेडल की ठीक बराबर में बाई और दिया जाता है।
A, B, C का काम?
कार को एक्सीलेरेट करने के लिए एक्सीलेरेटर पैडल होता है, कार को रोकने के लिए ब्रेक पैडल पैडल होता है। इन दोनों के लिए दाएं पैर का ही इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, गियर बदलने के लिए क्लच पैडल का इस्तेमाल होता है, इसके लिए बायां पैर काम में लिया जाता है।