अगर जा रहे है लम्बी दुरी की यात्रा पर तो सेडान या एसयूवी कौन है बेस्ट ,यहां जाने

अक्सर जब हम लंबी यात्रा पर निकलते हैं तो अपनी जरूरत का सारा सामान ध्यान से पर करते हैं लेकिन ज्यादातर लोग इन सब में इस बात को नजरअंदाज करते हैं कि यात्रा के लिए जितना जरूरी सामान रखना हैउतना ही जरूरी इस बात पर ध्यान देना भी है कि किस गाड़ी का चुनाव राइड के लिए किया जा रहा है। इस तरह से सुरक्षित और आरामदायक गाड़ी आपकी यात्रा और मजेदार बना देती है।
साथ ही इस गाड़ी में बैठे लोगों को ज्यादा थकान का एहसास भी नहीं होता लंबी यात्रा के लिए लोगों को या तो सेडान कारों का इस्तेमाल करते हैं। उनकी पसंद अगर इन दोनों में से बेहतर गाड़ी की बात की जाए तो किसी चुनाव सही रहेगा। इसके बारे में हम आपको बताते हैं।
बेहतर हैंडलिंग
लम्बी यात्रा के दौरान इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि आप गाड़ी को बेहतर तरीके से ड्राइवर को लंबी दूरी तक गाड़ी को चलाने में थकान नहीं होती है। कारों की बात करें तो इस मामलें में सेडान कारें अच्छी मानी गई हैं। अपने कम वजन के कारण आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। अगर यह ट्रिप ऑफ रोड वाली है तो फिर वहां एसयूवी ही बेस्ट मानी गई है। ऐसी जगह सेडान कारों को ले जाने से बचे।
अधिक स्पेस
अगर आप ज्यादा लोगों के साथ जा रहे हैं तो निश्चित ही जगह की जरूरत ज्यादा होगी। ऐसे में निश्चित ही SUV गाड़ियां अच्छी होती है। सेडान कारे आम तौर पर SUV की तुलना में छोटी होती है ऐसे में आपके पास बच्चों के साथ एक बड़ा परिवार है उन सभी के लिए एक सेडान में बैठना मुश्किल है। वहीं, एसयूवी इस मामले में बड़े बूट स्पेस और ज्यादा सीटिंग स्पेस के साथ आती हैं।
रेंट और मेंटिनेस कॉस्ट
अगर आप रेंट पर गाड़ी लेकर यात्रा के लिए निकल रहे हैं तो एक बड़ी कार और अधिक ऑफ-रोड ड्राइविंग क्षमता होने के कारण एसयूवी आम तौर पर अधिक महंगी साबित होती है। वहीं, इसका किराए भी ज्यादा लगता है। दूसरी तरफ, सेडान इस मामले में काफी सस्ता वाहन है जो कम बजट वाले ग्राहकों के लिए बेहतर है।