सर्दियों में कार स्टार्ट होने में आती है दिक्कत तो ये टिप्स आएंगे आपके काम

त्योहारी सीजन आ गया सर्दियों का मौसम आने वाला है कई इलाको में ठंड दस्तक दे चुके है। अगर आपने ध्यान दिया हो तो सर्दियों में ICE यानी पेट्रोल -डीजल कारें स्टार्ट होने में कभी-कभी परेशान करती है हालाँकि ऐसा ज्यादा डीजल कारों के साथ होता है लेकिन पेट्रोल कारों के साथ भी हो सकता है। कार स्टार्ट होने में परेशानी के कई कारण हो सकते हैं और इससे बचाव ही सम्भव है।
तो चलिए आपको ऐसी परेशानी सामने आने की कारण इसके बचाव के बारे में बताते हैं।
सर्दियों में कार स्टार्ट करने में परेशानी के कारण
ठंडा के कारण इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है। इससे इंजन की पिस्टन को सिलेंडर के ऊपर नीचे करने में ज्यादा फोर्स की जरूरत होती है। इससे स्टार्टर मोटर पर दबाव पड़ता है ।
ठंड के कारण बैटरी की क्षमता भी कम हो जाती है इसे स्टार्टर मोटर को कभी-कभी पर्याप्त जरूरी करंट नहीं मिल पाता है। इससे भी कार स्टार्ट होने में परेशान होती है। कार की ठंड के कारण फ्यूल का कंबशन ठीक से नहीं हो पता है। इससे इंजन को शुरू करने में ज्यादा समय लगता है। यह दिक्कत पेट्रोल कारों की तुलना में डीजल कारों में ज्यादा होती है।
सर्दियों में को स्टार्ट करने होने वाली परेशानी से बचने के उपाय
अपनी कार को बैटरी को समय-समय पर चेक करवाए। बैटरी की चार्जिंग लेवल हमेशा 12 पॉइंट 6 वोल्ट से ऊपर होना चाहिए। इसलिए सर्दियां शुरू होने से पहले ही बैटरी चेक कर लें और जरूरत हो तो बदल वा ले।
सर्दी में कार को खुले में पार्क ना करें। इससे कार का इंजन और बैटरी ठंड के कारण ज्यादा प्रभावित होते हैं इससे बचना चाहिए। कार का कवर्ड शेड में पार्क करे।
अगर कार स्टार्ट नहीं हो रही है तो अब दूसरी कार बैटरी या कार जंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कार के स्टार्टर मोटर को पर्याप्त करंट मिल जाएगा। इसके बाद भी अगर कार स्टार्ट ना हो तो ऐसा इंतजाम करें जिससे कार के इंजन को गर्मी मिली और फिर कार स्टार्ट करने की कोशिश करें उम्मीद है कि आपकी कर स्टार्ट हो जाये।