Movie prime

कार पर लग गया है डेंट तो घर पर ही करे फ्री में ठीक ,केवल 5 मिनट में हो जायेगा ठीक

 

कार की बॉडी मेटल शीट्स से  तैयार हो  जाती है और इसमें दबाव पड़ने टक्कर की वजह से डेंट पड़ जाता है तो देखने में काफी खराब लगता है ना चाहते हुए भी कभी ना कभी आपकी कार की बॉडी पर डेंट लग ही जाता है इसके बाद इसे ठीक कराने के लिए ज्यादा पैसे दे देते अगर आप इस बैंड को ठीक करवाने कार मेकेनिक के पास जाएंगे तो आपको पता चलता है कि इसे ठीक करवाने का खर्चा काफी ज्यादा है। 

कई बार तो मैकेनिक  ठीक करने के लिए1000 से 1500  तक का चार्ज करते हैं और अगर डेंट ज्यादा है तो खर्च बढ़ भी सकता है। अगर आपकी कार में भी अक्सर डेंट रहते हैं तो आप इन्हें ठीक करवाने में और पैसे नहीं खर्च करने करना चाहते हैं। ये सही तरीके आपके काम आएंगे । 

 गर्म पानी 

बहुत  कम लोग जानते हैं कि कार के डेंट को गर्म पानी से ठीक किया जा सकता है। दरअसल आपको तकरीबन 1 लीटर पानी को उबालना  है इसके बाद यह पानीआपको ये पानी डेंट स्पॉट पर डालकर 1 मिनट के लिए रुकना होता है। इसके बाद आपकोडेंट के पीछे हाथ लगाकर इसे आगे की तरफ  पुश करना है इसे डेंट ठीक हो जाता है। 

ग्लू स्टिक्स 

 मार्केट में ग्लू स्टिक्स आसानी से उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल डेंट निकालने में भी किया जा सकता है। इसके लिए कम से कम आठ से 10 ग्लू स्टिक्स लेकर आने को एक साथ पकड़ना है फिर इनके अगले सिरे को आग से गर्म करना है जिसकी वजह से यह आगे से पिघलने लगती है । इसके बाद आपको  इन ग्लू स्टिक्स को कार पर लगे हुए डेंट पर चिपकाना होता है। एक बार ग्लू डेंट अच्छे से चिपक जाए तो इन्हें पीछे की तरफ से खींचे जिससे डेंट ठीक हो जाता है।यह तरीका बेहद कारगर है। हालांकि आप सबसे पहले डेंट वाले स्पॉट को अच्छे से साफ जरूर कर लें जिससे टेप अच्छी तरह से चिपका रहे। 

 डेंट निकालने के ये तरीके तब ही काम करते हैं, जब इन्हें स्टेप-बाई स्टेप किया जाए। अगर किसी तरह की गलती हो जाए, तो ये तरीके काम नहीं करते हैं, ऐसे में आपको प्रोफेशनल से हेल्प लेनी चाहिए।