कार की बैटरी एकदम से हो गयी है खराब तो ये टिप्स करेंगे मिनटों में इस समस्या को हल

कार को खरीदना ही बड़ी बात है इसका सही ढंग से ख्याल भी रखना होता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम ना चाहकर भी गलती कर बैठते हैं उसके मैं बाद में खुद ही परेशान होना पड़ता है। गाड़ियों में होने वाली ऐसी ही एक समस्या है। बैटरी ड्रेन की। कार को पार्क करते समय अगर हम इसके किसी स्विच को बंद करना भूल जाए तो बैटरी पूरी तरह से ड्रेन हो जाती है। ऐसे में समस्या से निपटने के लिएहम आपको कुछ सटीक उपाय बताने जा रहे हैं।
बैटरी ड्रेन पीछे जो कारण सबसे पहले आता है वह इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का खुला छूट जाना
इसकी मदद से आप बिना किसी झंझट के सफर को जारी कर सकते हैं। वहीं बैटरी ड्रेन पीछे जो कारण सबसे पहले आता है वह इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का खुला छूट जाना और दूसरा कारण है बैटरी का खराब होना। यह दो ऐसे कारण हैं जो आम तौर पर देखे जाते हैं। अगर आपके कार की बैटरी ड्रेन हो चुकी है और स्टार्ट करने की सोच रहे हो तो इसके लिए 'जंप स्टार्ट 'की सहायता ले सकते हैं।
कुछ स्टेप्स को फॉलो करके गाड़ी को स्टार्ट कर सकते हैं।
इसमें सबसे पहले आपको एक दूसरी बैटरी है या फिर कार की जरूरत होगी। अगर आप इन दोनों चीजों में से किसी एक का जुगाड़ कर लेते हैं तो कुछ स्टेप्स को फॉलो करके गाड़ी को स्टार्ट कर सकते हैं।
सबसे पहले चार्ज बैटरी को निकालकर ड्रैनेड बैटरी के जगह पर लगाएं, पुरानी बैटरी के तार को निकालकर नए से रीप्लेस कर दें।
तार को जोड़ते समय पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट का खास ध्यान रखें, नहीं तो शार्ट सर्किट हो सकता है।
अब नई बैटरी से जोड़ने के बाद गाड़ी को स्टार्ट करें और कम से कम दो तीन मिनट तक स्टार्ट रहने दें।
अगर आप कहीं जाने वाले हैं तब तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर नहीं जा रहे हैं तो कार को कम से कम 20 मिनट तक चालू रखें। ताकि बैटरी पूरी तरह से चार्ज हो जाए।
गाड़ियों में बैटरी ड्रेन की समस्या न हो इसके लिए आपको कार को पार्क करते समय खास ध्यान देना चाहिए की कार के सभी इलेक्ट्रॉनिक स्विच बंद हो। गाड़ी की बैटरी ख़राब होने की स्थिति में इसे बदलना ही सही होता है, क्योंकि फिर कुछ समय पर ये बैटरी ड्रेन हो जाती है। नई बैटरी लेते समय इस बात का भी खास ख्याल रखें की वो आपकी गाड़ी के लिए सही पावर जेनेरेट कर सके।