Movie prime

हुंडई की नई गाड़ी Alcazar मार्केट में धूम मचाने को है तैयार ,E20 फ्यूल में देगी आपको शानदार माइलेज

 

हुंडई ने मंगलवार को 1.5 टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन अल्काजार लॉन्च किया है इसकी कीमत  16.74 लाख रुपये से 20.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम  दिल्ली )के बीच है  इसे 6 स्पीड मैनुअल और 7-speed ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उतारा गया है। 

अल्कजार दो अलग-अलग ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आती है


हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को घोषणा की है कि अल्काजार एसयूवी एक नए  Alcazar SUV एक नए 1.5-लीटर टर्बोचार्जड जीडीआई  पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट  में लॉन्च  कर दी गई है। दावा किया गया है कि यह कार  RDE  मानदंडों के अनुरूप है और E20 फ्यूल से भी चल सकती है। नई टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ  Hyundai Alcazar की कीमत ₹1674900 और 20,25,100 के बीच है।  एसयूवी 7 और 6 सीटों वाली लेआउट में उपलब्ध है। ननए 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड GDi  पेट्रोल इंजन के साथ हुंडई  अल्कजार दो अलग-अलग ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आती है। 

इसमें सात-स्पीड DCT गियरबॉक्स और छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यह चार अलग-अलग ट्रिम विकल्पों में उपलब्ध है: प्रेस्टीज, प्लेटिनम, प्लेटिनम (O) और सिग्नेचर (O)।  नया turbo-charged पेट्रोल इंजन 5500 आपीएम और 160 पीएस की पीक पावर और 1500 आरपीएम  से2,750 आरपीएम के बीच 250 एनएम का टार्क पैदा करता है।

कैसी है गाड़ी की पावरट्रेन


पावरट्रेन के मोर्चे पर इस एसयूवी में कई बदलाव किए गए हैं। Hyundai Alcazar नए फ्रंट ग्रिल डिजाइन और पडल लैंप लोगो के साथ आती है। इसमें आइडल स्टॉप एंड गो फीचर भी मिलेगा।सेफ्टी फीचर के तौर पर अपडेटेड Hyundai Alcazar में सभी ट्रिम्स में साइड एयरबैग्स और कर्टेन एयरबैग्स मिलते हैं। गाड़ी में कुल छह एयरबैग दिए गए हैं।