हुंडई की Cars को मिला सबसे ज्यादा सेफ्टी अपडेट ,यहां जाने इसके बारे में सब कुछ
May 6, 2023, 12:55 IST

हुंडई कंपनी ने एक और अपडेट रिलीज किया है। अपनी सभी Cras और SUVs गाड़ियों के लिए जिसमें में 3-प्वाइंट सीट बेल्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर को ऐड करेंगे, यह सेफ्टी फीचर हुंडई कंपनी ने अपनी Creta, Venue और i20 गाड़ी में ऐड किया था पिछले महीने।
अक्टूबर 2023 को दी हुई डेडलाइन से पहले ही कंपनी ने रिलीज कर दिया है
कंपनी की तरफ से यहां सेफ्टी अपडेट अक्टूबर 2023 को दी हुई डेडलाइन से पहले ही कंपनी ने रिलीज कर दिया है जिसमें आपको हुंडई कंपनी की सभी कार से और Cars और SUVs और 6 एयरबैग और 3-पॉइंट सीट बेल्ट कंपनी की तरफ से ऑफर किया जाएगा।
भारत सरकार इंडियन कार मार्केट में जितने भी caars है उन सबके लिए स्ट्रिक्ट सेफ्टी स्टैंडर्ड बनाने पर जोर दे रहे हैं । जिससे भारत में बेची जाने वाली सभी गाड़ियों के लिए एक स्टैंडर्डाइज क्रैश टेस्ट रेटिंग भी शामिल होगी।